सिलीगुड़ी: 31 वां नॉर्थ बंगाल बुक फेयर 2013 का आयोजन आगामी 29 नवंबर को होगा जो आठ दिसंबर तक चलेगा. इस मेला में मुम्बई, दिल्ली आदि स्थानों से 78 पब्लिशर्स भाग लेंगे.
कचंजंघा स्टेडियम, मेला ग्राउंड में प्रतिदिन साहित्यिक -सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किये जायेंगे. पुस्तक मेला ग्रेटर सिलीगुड़ी पब्लिशर्स एंड बुक सेलर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से हो रहा है.
यह जानकारी पुस्तक मेला आयोजन कमेटी के अध्यक्ष नारायण दास ने मंगलवार को प्रेस-वार्ता में कही. उन्होंने बताया कि इस वर्ष उत्तर बंगाल बोईमेला स्मारक सम्मान मुक्ति प्रसाद उपाध्याय और षष्टी बनर्जी को दिया जाएगा. साथ ही बोइमेला सम्मान मानस तरफदार और स्वर्गीय शंभुनाथ को दिया जाएगा. अभिनेता मनोज मित्रो पुस्तक मेला का उदघाटन करेंगे.