Advertisement
मेयर पर विफल होने का लगाया आरोप
सिलीगुड़ी : अपने घोषित कार्यक्रम के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस ने सिलीगुड़ी नगर निगम के वाम बोर्ड के खिलाफ हल्ला बोल आंदोलन शुरू कर दिया है. तृणमूल कांग्रेस ने 15 तारीख से 19 दिसंबर तक वाम बोर्ड के खिलाफ विभिन्न मुद्दों को लेकर आंदोलन करने की घोषणा कर रखी है. इसी कड़ी में तृणमूल कांग्रेस के […]
सिलीगुड़ी : अपने घोषित कार्यक्रम के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस ने सिलीगुड़ी नगर निगम के वाम बोर्ड के खिलाफ हल्ला बोल आंदोलन शुरू कर दिया है. तृणमूल कांग्रेस ने 15 तारीख से 19 दिसंबर तक वाम बोर्ड के खिलाफ विभिन्न मुद्दों को लेकर आंदोलन करने की घोषणा कर रखी है. इसी कड़ी में तृणमूल कांग्रेस के नेता और समर्थक मल्लागुड़ी के हिलकार्ट रोड स्थित एक नंबर बोरो कार्यालय के सामने जमा हो गये और धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस अवसर पर तृणमूल कांग्रेस नेता तथा सिलीगुड़ी नगर निगम में विरोधी दल के नेता नान्टू पाल, आलोक चक्रवर्ती, संजय पाठक आदि उपस्थित थे.
वार्ड नंबर 11 की पार्षद तथा तृणमूल कांग्रेस नेता मंजूश्री पाल धरना-प्रदर्शन की अगुवायी कर रही थीं. बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए नान्टू पाल ने सिलीगुड़ी नगर निगम तथा मेयर अशोक भट्टाचार्य पर सभी मोरचे पर विफल होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बोर्ड गठन के बाद से ही सिलीगुड़ी में विकास का काम ठप्प है. आम लोगों को नगर निगम की नागरिक सेवाएं प्राप्त नहीं हो रही है. म्यूटेशन फीस बढ़ाने की भी उन्होंने आलोचना की. श्री पाल ने कहा कि बगैर किसी सूचना के सिलीगुड़ी नगर निगम ने म्यूटेशन फीस में सौ प्रतिशत की वृद्धि कर दी है.
इसका सीधा बोझ आम लोगों पर पड़ा है. इसके अलावा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को भी लागू नहीं करने आरोप श्री पाल ने मेयर अशोक भट्टाचार्य पर लगाया. उन्होंने कहा कि गरीब परिवार को दस किलो चावल देने की योजना राज्य सरकार की है. इसके अलावा विधवा एवं वृद्धा भत्ता भी राज्य सरकार की ओर से प्रदान किया जाता है.
राज्य सरकार ने इस मद में आर्थिक सहायता सिलीगुड़ी नगर निगम को प्रदान कर दी है. उसके बाद भी इसका वितरण नहीं हो रहा है. उन्होंने मेयर पर विपक्ष की आवाज को दबाने का भी आरोप लगाया. श्री पाल ने कहा कि बोर्ड मीटिंग में विपक्षी सदस्यों को बोलने का मौका नहीं दिया जाता. वाम बोर्ड के मेयर तथा अन्य सदस्य अपनी मरजी से निर्णय लेते हैं.
विपक्ष की बातों की कोई तवज्जों नहीं दी जाती. इसी वजह से बाध्य होकर तृणमूल कांग्रेस ने सिलीगुड़ी नगर निगम के खिलाफ लगातार आंदोलन करने का निर्णय लिया है. 19 तारीख तक पांचों बोरो कमेटी के सामने धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. इसके अलावा 22 तारीख के बोर्ड मीटिंग में भी वह लोग इस मुद्दे को उठायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement