Advertisement
आज मालदा आयेंगी मुख्यमंत्री
मालदा : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को मालदा दौरे पर आ रही हैं. मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर जिले में पुलिस तथा प्रशासनिक तत्परता काफी तेज है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर करीब-करीब सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपने मालदा दौरे के दौरान […]
मालदा : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को मालदा दौरे पर आ रही हैं. मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर जिले में पुलिस तथा प्रशासनिक तत्परता काफी तेज है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर करीब-करीब सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपने मालदा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 460 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगी. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का मुख्य आयोजन शहर से 35 किलोमीटर दूर गाजल कॉलेज मैदान में किया गया है.
जिला प्रशासन सूत्रों ने आगे बताया है कि मुख्यमंत्री मंगलवार को गौड़ एक्सप्रेस ट्रेन से कोलकाता से मालदा आयेंगी. मालदा स्टेशन में उतरने के बाद वह सीधे पावर ग्रीड के गेस्ट हाउस रवाना हो जायेंगी. वहां आराम करने के बाद दिन के करीब 12 बजे सड़क से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गाजोल कॉलेज मैदान में बने मंच पर पहुंचेंगी. मुख्यमंत्री के इस आगमन को लेकर गाजोल सहित पूरे मालदा को किले में तब्दील कर दिया गया है. सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं.
आज सोमवार से ही पुलिस बल के जवानों ने अपना-अपना मोरचा संभाल लिया है. उत्तर बंगाल के अलावा दक्षिण बंगाल के अन्य जिलों से भी पुलिस बल के अतिरिक्त जवान मंगाये गये हैं. मुख्यमंत्री गाजोल में सभा संपन्न कर मुर्शिदाबाद के सागरदिघी रवाना हो जायेंगी. मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रमों की सूची जिला प्रशासन को मिल चुकी है.
एडीएम देवतोष मंडल ने बताया है कि मुख्यमंत्री 42 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगी. इसके लिए 350 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. इसके अलावा ममता बनर्जी 32 परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगी. इन परियोजनाओं पर 110 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं.
श्री मंडल ने आगे बताया कि कार्यक्रम के दौरान सात हजार 105 लोगों के बीच कृषि यंत्र, पट्टा, आर्थिक अनुदान, कन्याश्री सहायता का वितरण होगा. इसके साथ ही सबुज साथी योजना के तहत नौवीं तथा दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मंच से एक हजार छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया जायेगा. बाद में एक लाख छात्र-छात्राओं को साइकिल देने की योजना है.
विभिन्न ब्लॉकों में शीघ्र ही साइकिल वितरण का काम शुरू किया जायेगा. इस बीच, जिला प्रशासन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीण विद्युतीकरण परियोजना के तहत 261 करोड़ 45 लाख रुपये खर्च कर ग्रामीण इलाकों में बिजली पहुंचाने की परियोजना शिलान्यास भी मुख्यमंत्री करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement