28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा में फिर रैगिंग की घटना

कॉलेज पर लगा मामले को दबाने का आरोप मालदा : मालदा कॉलेज के इतिहास विभाग के प्रथम वर्ष के छात्रों के कार्यक्रम के दौरान कुछ छात्राओं के साथ रैगिंग करने का आरोप तृतीय वर्ष के कुछ छात्रों पर लगा है. मालदा कॉलेज परिसर में रैगिंग की यह घटना दस दिसंबर को घटी है. दस दिसंबर […]

कॉलेज पर लगा मामले को दबाने का आरोप
मालदा : मालदा कॉलेज के इतिहास विभाग के प्रथम वर्ष के छात्रों के कार्यक्रम के दौरान कुछ छात्राओं के साथ रैगिंग करने का आरोप तृतीय वर्ष के कुछ छात्रों पर लगा है. मालदा कॉलेज परिसर में रैगिंग की यह घटना दस दिसंबर को घटी है. दस दिसंबर को मालदा कॉलेज में इतिहास विषय के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिये एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक, इसी कार्यक्रम में कुछ छात्राओं को नाचने के लिए कहा गया़ तृतीय वर्ष के छात्रों के इस नागवार शर्त को छात्राओं ने स्वीकार नहीं किया. इसके बाद उनलोगों ने बदतमीजी शुरू कर दी. तृतीय वर्ष के छात्रों पर छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगा है. घटना के समय कॉलेज परिसर में अध्यापक कलाम मोहम्मद अनावारूज्जान मौजूद थे. जानकारी मिलने के साथ ही अन्य कई अध्यापकों को भी इसकी जानकारी दी गयी़ जानकारी मिलते ही कई अध्यापक घटनास्थल पर उपस्थित हुए. अध्यपकों ने सीनियर छात्रों को वहां से हटाकर मामले को रफा-दफा तो कर दिया़ लेकिन सीनियर छात्रों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी़
बाद में मामले ने काफी तूल पकड़ लिया़ उसके बाद कॉलेज के प्राध्यापक ने आरोपी छात्रों की कक्षा से सस्पेंड करने का निर्देश दिया . इसके साथ ही उनसे एक मुचलके पर दस्तखत भी कराया गया है़ जिससे कि वह आगे ऐसी हरकत फिर ना कर सकें.
लेकिन कोई कड़ी नहीं किए जाने को लेकर पीड़ित छात्राओं में इसका रोष है़ कोई भी इस मामले में कुछ भी नहीं कह रहा है़ विद्यार्थियों का कहना है कि वह एक गलतफहमी का मामला था जिसे सीनियर व जूनियर विद्यार्थियों ने अध्यापकों के हस्तक्षेप से हल कर लिया है. इधर, कॉलेज में रैगिंग होने की घटना को प्राध्यापक ने माना है़ साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि समस्या का हल हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें