21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुंदर समाज गढ़ने में लायंस का अभिन्न रोल : जीएस होरा

सेंटेंनियल सर्विस मेला में लायंस सदस्यों ने लिया सेवा का संकल्प फ्री मेगा हेल्थ मेले का आयोजन आज सिलीगुड़ी. स्वस्थ-स्वच्छ-सुदृढ़ समाज गढ़ने में लायंस का अभिन्न रोल है. निःस्वार्थ सेवा करने के जिस संकल्प के साथ 98 वर्ष पहले 18 अक्टूबर 1917 को मेलविन जोंस ने लायंस की नींव रखी थी, यह सामाजिक सेवा अनव्रत […]

सेंटेंनियल सर्विस मेला में लायंस सदस्यों ने लिया सेवा का संकल्प
फ्री मेगा हेल्थ मेले का आयोजन आज
सिलीगुड़ी. स्वस्थ-स्वच्छ-सुदृढ़ समाज गढ़ने में लायंस का अभिन्न रोल है. निःस्वार्थ सेवा करने के जिस संकल्प के साथ 98 वर्ष पहले 18 अक्टूबर 1917 को मेलविन जोंस ने लायंस की नींव रखी थी, यह सामाजिक सेवा अनव्रत आज भी विश्वभर में जारी है. यह कहना है लायंस क्लब इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय निदेशक जीएस होरा का. वह शनिवार को सिलीगुड़ी के एसएफ रोड स्थित हिंदी हाइ स्कूल फॉर बॉयज (उ. मा.) के मैदान में लायंस इंटरनेशनल के बैनर तले आयोजित लायंस सेंटेंनियल सर्विस मेला-15 को संबोधित कर रहे थे.
इस सर्विस मेले में लायंस-322 के सभी शाखाओं के पदाधिकारियों व सदस्यों ने श्री होरा की अगुवायी में वर्ष भर निःस्वार्थ सेवा करने का संकल्प लिया. साथ ही श्री होरा ने लायंस द्वारा वर्ष भर किये जा रहे सेवा कार्यों व विविध उपलब्धियों से लोगों को रूबरू कराया. इस मेला में मौजूद बतौर अतिथि सिलीगुड़ी महकमा के अधिकारी (एसडीओ) राजनवीर सिंह कपूर ने अपने वक्तव्य के दौरान लायंस के सेवा कार्यों की काफी प्रशंसा की और लायंस के सदस्यों की हौसला अफजायी की. इस सर्विस मेला के दौरान लायंस की ओर से एसडीओ के हाथों सिलीगुड़ी व आस-पास के पांच बस्ती इलाकों में स्वच्छ पेयजल हेतु बस्ती वासियों को चापाकल भेंट किया गया.
साथ ही दो अत्यंत गरीब छात्रों मदन मंडल व सनत मंडल को मेडिकल की पूरी पढ़ाई कराने की व्यवस्था का एलान व किताबें भेंट की गयी. इसके अलावा मंदिर, मस्जिद व गुरूद्वारों के सामने भीख मांगने वाले विविध धर्मों के 15 विकलांगों को व्हील चैयर, दो को ट्राईसाइकिल, 30 गरीब महिलाओं को स्वालंबन बनाने के लिए सिलाइ मशीन, 15 स्कूलों को पठन-पाठन से जुड़े सामग्री, 650 गरीब-असहाय लड़की व महिलाओं को ऊनी चादर एवं 30 युवा खिलाड़ियों को ट्रेक सूट प्रदान किया गया. कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रोग्राम चेयरपर्सन सुरेश सिंहल व पीके शाह ने किया. श्री शाह ने बताया कि कल यानी रविवार को इसी स्कूल मैदान लायंस-322 की विभिन्न शाखाओं के बैनर तले अलग-अलग फ्री मेगा हेल्थ मेला भी लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें