घटना की खबर मिलते ही भारी संख्या में पुलिस पहुंची व मुख्य आरोपी तृणमूल नेता बच्चू मजूमदार सहित उसके आठ साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. कई ऑपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाला अनिल रजक अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इनमें बच्चू मजूमदार मुख्य आरोपी है. बाकी सात तृणमूल कार्यकर्ताओं के नाम सुमन सेनगुप्ता, राजा बाल्मीकि, मनोज सिंह, मनोज गुप्ता, आलोक राय चौधरी, पिंकू बाल्मीकि व सूरज सिंह है. बच्चू मजूमदार पिछले पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस का उम्मीदवार भी था लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था.
इस झड़प में पुलिस के चंगुल से आरोपी अनिल रजक को लेकर ये सभी भाग निकले. घटना की खबर मिलते ही अधिक संख्या में पुलिस पहुंची व इलाके से बच्चू मजूमदार सहित सभी को गिरफ्तार कर लिया. इन सभी आरोपियों को गुरूवार हावड़ा अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने सभी को जेल हिरासत में भेज दिया है.