रेलपार (आसनसोल) : आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत हाजीनगर व रामकिशुन डंगाल के दो गुटों में विवाद हो गया. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए इलाके में पुलिस पिकेट लगायी गयी है.
बुधवार की रात को रामकिशुन डंगाल स्थित वीडियो हॉल के निकट रामकिशुन डंगाल व हाजीनगर के दो हॉकरों में विवाद हुआ. विवाद होने के क्रम में मारपीट की नौबत आ गयी. इसके बाद हाजीनगर निवासी उक्त हॉकर अपने क्षेत्र में चला गया. वहां उसने अपने साथियों को इस घटना की जानकारी दी. हाजीनगर से दर्जन भर युवक घरेलू हथियार के साथ रामकिशुन डंगाल पहुंचे.
डंगाल नागरिकों ने सभी को खदेड़ दिया. ओके रोड से रामकिशुन डंगाल आ रहे एक ग्वाला को हाजी नगर के युवकों ने रोका, उसकी साइकिल व घड़ी छीन ली. ग्वाले ने अपने क्षेत्र में यह बात बतायी. इसके बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गयी. सूचना पाकर भारी संख्या में पुलिस हाजीनगर व रामकिशुन डंगाल पहुंची. इधर, उक्त ग्वाले को साइकिल व घड़ी लौटा दी गयी. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस पिकेट बैठायी गयी है.