रानीगंज : रानीगंज अंचल में हिंदी भाषी छात्राओं के अध्ययन-अध्यापन के लिये वर्षो से एक और स्कूल की मांग की जा रही है. समस्या का समाधान अगले सत्र में होगा. यह जानकारी रानीगंज पंचायत समिति के अध्यक्ष डॉ सेनापति मंडल ने दी.
उन्होंने बताया कि नये बालिका जूनियर हाई स्कूल खोले जाने की दिशा में काम चल रहा है. इस संबंध में एडीआई से बातचीत हुई है. जब तक विद्यालय भवन तैयार नहीं होगा, तब तक रानीगंज के सियारसोल राज हाई स्कूल के बंद पड़े भवनों में पठन-पाठन कराने पर चर्चा की जा रही है. जल्द ही इसे अमल में लाया जायेगा.