Advertisement
तृणमूल ने नगरपालिका कार्यालय तक निकाली रैली
दार्जिलिंग : तीन सूत्री मांगों को लेकर दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को दार्जिलिंग नगरपालिका के साथ बैठक की. बैठक से पहले तृणमूल कार्यकर्ताओं ने स्थानीय पार्टी कार्यालय से रैली निकाली जो नारे लगाते हुए दार्जिलिंग नगरपालिका कार्यालय पहुंची. जिला हिल तृणमूल अध्यक्ष राजेन मुखिया के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने नगरपालिका […]
दार्जिलिंग : तीन सूत्री मांगों को लेकर दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को दार्जिलिंग नगरपालिका के साथ बैठक की. बैठक से पहले तृणमूल कार्यकर्ताओं ने स्थानीय पार्टी कार्यालय से रैली निकाली जो नारे लगाते हुए दार्जिलिंग नगरपालिका कार्यालय पहुंची. जिला हिल तृणमूल अध्यक्ष राजेन मुखिया के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने नगरपालिका के चेयरमैन अमर सिंह राई के साथ करीब एक घंटे तक बैठक की.
इस दौरान तृणमूल ने चेयरमैन को ज्ञापन भी सौंपा. बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए श्री मुखिया ने कहा कि हम लोगों ने दार्जिलिंग नगरपालिका के साथ शहर में बन रही बहुमंजिला इमारतों पर रोक लगाने और आस्था बिल्डिंग, बीफ मार्केट और पॉपुलर फार्मेसी में बनी इमारतों में आवंटन को सार्वजनिक करने की मांग की. उन्होंने कहा कि हमारी इस मांग को चैयरमैन श्री राई ने सकारात्मक रूप से लिया है. चेयरमैन के साथ बैठक में उपाध्यक्ष आप्पा राजेन, महासचिव एनवी खवास आदि भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement