सिलीगुड़ी: घर हो या कार्यालय, हम स्वयं को असुरक्षित पाते है. दुकान हम अपने कर्मचारी पर छोड़ नहीं सकते. सरकारी कार्यालय में बाबू लोग कब आते है, कब जाते है कुछ ठीक नहीं. ऐसे में निगरानी की विशेष जरूरत महसूस होती है.
सेवक रोड स्थित ड्रीम कंप्यूटर, सीसीटीवी एक्सक्लुसिव शोरूम में आपकी सुरक्षा की गारंटी देगा. इस शोरूम में बायमेट्रीक, फेस रीडिंग, वीडीपी जैसी सुविधा है. शोरूम का उदघाटन मंगली देवी ने किया. शोरूम के प्रोपराइटर विकास डूंगरवाल ने उत्तर बंगाल और सिक्किम में हमारे 50 डीलर्स है.
इसतरह का शोरूम उत्तर बंगाल में एकलौता है. सुशील भंसाली ने बताया कि सरकारी, बेसरकारी, कार्यालय,दुकान घर हर क्षेत्र के उपभोक्ता इस अत्याधुनिक कैमरे का इस्तमाल कर सकते है. 50 फीट से लेकर 300 फीट दूरी तक के लोकेशन को कैद कर सकता है.