श्री भूटिया ने ज्ञापन स्वीकार कर इस ओर ध्यान देने का आश्वासन दिया. प्रदर्शनकारियों के अगुवा नेता व 35 नंबर वार्ड के पूर्व तणमूल पार्षद जयदीप नंदी ने वाम बोर्ड पर आम जनता का आहार छीनने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीते कुछ महीनों से तृणमूल समर्थित वार्डों के असहाय-गरीब वृद्धों को जानबूझ कर चावल देना बंद कर गंदी राजनीति शुरू की गयी है. खासकर 35, 36 व 37 नंबर वार्ड के लोग बगैर खाये सोने को मजबूर हैं.
श्री नंदी ने मेयर पर हमला करते हुए कहा कि वृद्धों को मिलनेवाला प्रत्येक महीने 10 किलो चावल क्यों बंद कर दिया गया, इसका जवाब मेयर को जनता को देना ही होगा. आज के प्रदर्शन में तणमूल कांग्रेस के कथित दबंग नेता व मंत्री गौतव देव के काफी करीबी जॉन नंदी, 35 नंबर वार्ड की पार्षद चंद्रानी मंडल उर्फ बुल्टि के अलावा भारी तादाद में वयोवृद्ध महिलाएं, तणमूल के नेता, कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे.