मालदा: रतुआ थाना के शामसी इलाके में 25 वर्षीय मानसिक रूप से विकलांग एक युवती के साथ गैंग रेप करने का आरोप दो युवकों पर लगा है. शुक्रवार की देर रात शामसी सिनेमा के पास यह घटना घटी.
गुरुवार को भी मालदा के चकशेहेरदीपुर गांव में नौंवी की एक छात्र के साथ गैंग रेप की घटना घटी. दो दिन तक गैंग रेप की घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है. दो दिन लगातार गैंग रेप की घटना से पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठने लगा है. दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
शनिवार को दोनों को चांचल अदालत में पेश किया गया था. अदालत ने इनकी जमानत अर्जी खारिज कर उन्हें 14 दिन की जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. पुलिस की ओर से बताया गया है कि गिरफ्तार युवकों के नाम जय प्रकाश रजक (42) व राम प्रसाद चौधरी (25) है. जय प्रकाश का शामसी रेल गेट के पास लांडरी का व्यवसाय है. जबकि राम प्रसाद पेशे से मजदूर है. मानसिक रूप से विकलांग यह युवती कई दिनों से स्टेशन के पास ही घूम रही थी. लोगों के दिये भोजन से ही उसका गुजारा होता था.
उक्त युवती के बारे में पूरी जानकारी पुलिस को नहीं मिली है. शुक्रवार की रात डेढ़ बजे के करीब दोनों ने घुघनी खिलाने के नाम पर शामसी स्टेशन से उक्त युवती को लेकर आया. शामसी सिनेमा के पीछे एक निजर्न स्थान पर ले जाकर दोनों ने उक्त युवती के साथ रेप किया. जय प्रकाश वहां से चला गया. लेकिन राम प्रसाद उक्त युवती का शारीरिक रूप से उत्पीड़न करने लगा. लड़की के चिल्लाने व शोर मचाने से लोग वहां जग गये. लोगों ने पुलिस फाड़ी को इसकी सूचना दी. बाद में पुलिस मौके पर पहुंच कर पुलिस ने राम प्रसाद को गिरफ्तार किया. पुलिस के सामने उसने स्वीकार किया कि उसने युवती का रेप किया है. साथ ही उसने जय प्रकाश का नाम भी बताया. रात में ही उसे उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार किया. युवती को चांचल ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया गया. वहीं पर उसका मेडिकल टेस्ट किया गया. युवती को सरकारी होम में भेजने की व्यवस्था की जा रही है.