विहिप के जिला प्रमुख सुशील रामपुरिया ने कहा कि सिंघलजी का निधन संगठन के लिए बहुत बड़ी हानी है. सांगठनिक दृष्टि से संगठन ने अपना एक अभिभावक खोया है.
उनकी नेतत्व कुशलता का हर कोई कायल था. वे केवल स्वभाव से ही नहीं बल्कि सहज व सरल ह्रदय के भी धनी थे. विहिप के केंद्रीय कमेटी के सदस्य द्वारका प्रसाद सिंहल व जिला सह-सचिव राकेश अग्रवाल ने कहा कि सिंघलजी संगठन के लिए उम्र के इस पड़ाव में भी उर्जावान पुरूष थे. विदित हो कि कल यानी मंगलवार को अशाक सिंघल का गुड़गांव के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी.