27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद ने बढ़ाया छठव्रतियों की ओर सहयोग का हाथ

सिलीगुड़ी. दार्जिलिंग लोकसभा सीट से भाजपा सांसद एसएस अहलुवालिया ने आज सिलीगुड़ी के कई वार्डों के गरीब व असहाय छठव्रतियों की ओर सहयोग का हाथ बढ़ाया. उन्होंने महिलाओं को लाल-पीली साड़ियां और पुरुषों को गंजी, धोती व गमछा के अलावा छठ पूजा सामग्री का भी वितरण किया. आठ नंबर वार्ड भाजपा कमेटी के बैनरतले श्री […]

सिलीगुड़ी. दार्जिलिंग लोकसभा सीट से भाजपा सांसद एसएस अहलुवालिया ने आज सिलीगुड़ी के कई वार्डों के गरीब व असहाय छठव्रतियों की ओर सहयोग का हाथ बढ़ाया. उन्होंने महिलाओं को लाल-पीली साड़ियां और पुरुषों को गंजी, धोती व गमछा के अलावा छठ पूजा सामग्री का भी वितरण किया. आठ नंबर वार्ड भाजपा कमेटी के बैनरतले श्री अहलुवालिया व वार्ड पार्षद खुशबू मित्तल के सहयोग से स्थानीय एमआर रोड में आयोजित एक समारोह के दौरान 500 से भी अधिक छठव्रती महिलाओं के बीच साड़ी व आटा, चीनी, तेल, नारियल, अगबत्ती आदि का वितरण किया गया.

इस मौके पर खुशबू मित्तल के आर्थिक सहयोग से शारीरिक रूप से अक्षम प्रभात शर्मा को श्री अहलुवालिया ने व्हीलचेयर प्रदान किया. समारोह का संचालन सुशील रामपुरिया ने किया. इस मौके पर भाजपा की सिलीगुड़ी इकाई के अध्यक्ष अरुण सरकार, उत्तर बंगाल इकाई के संयोजक पार्थ घोष, महासचिव नंदन दास, जिला सचिव अभिजीत राय चौधरी, एक नंबर वार्ड की भाजपा पार्षद मालती राय, समाजसेवी रामनिवास गोयल, भाजपा नेता बिन्नू अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सीताराम डालमिया, युवा नेता सोनी शर्मा समेत बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक व आठ नंबर वार्ड के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.

श्री अहलुवालिया ने 1, 3 एवं 5 नंबर वार्ड में भी छठव्रती महिलाओं में साड़ी का वितरण किया. 1 नंबर वार्ड भाजपा कमेटी के बैनरतले स्थानीय राजेंद्र नगर में श्री अहलुवालिया ने वार्ड पार्षद मालती राय व भाजपा के 3 नंबर नगर मंडल के अध्यक्ष कन्हैया पाठक के सहयोग से करीब 200 महिलाओं में साड़ी वितरण किया. वहीं 3 नंबर वार्ड के गुरूंग बस्ती से लगे राम नारायण मैदान में राम नारायण राम घाट छठ कमेटी के सहयोग से श्री अहलुवालिया ने करीब 150 से भी अधिक छठव्रती महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया. साथ ही पुरुषों के बीच गंजी, धोती व गमछा बांटा. इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष अरुण सरकार, महिला नेता डॉ गीता मुखर्जी के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें