सिलीगुड़ी़ : सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 10 स्थित सुर्यसेन पार्क के तालाब में मछलियों की मौत जहर की वजह से हुइ है़ प्राथमिक जांच से कुछ ऐसा ही अनुमान लगया जा रहा है़ हांलाकि तीन दिनों पहले मछलियों की मौत की घटना के बाद वहां सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा तालाब की सफाइ करा दी गयी है,लेकिन इस घटना को लेकर एक ओर जहां राजनीति हो रही है,वहीं जांच का क्रम भी जारी है़ इस पूरे मामले की कइ स्तर पर जांच हो रही है़ मछलियों के मारे जाने की घटना के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा सिलीगुड़ी थाना के अधीन पानीटंकी में एफआइआर दर्ज करा दी गयी है़ पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है़
इसके अलावा निगम ने भी अपने स्तर पर जांच के निर्देश दिये हैं. अब राज्य सरकार के मत्सय विभाग द्वारा भी इस मामले की जांच शुरू कर दी गयी है़ मत्सय विभाग के अधिकारी सुरजीत मैत्रा ने तालाब का नीरीक्षण किया़ उनका कहना है कि जहर की वजह से ही मछलियों की मौत हुइ है़ उन्होंने भी मछलियों तथा पानी का नमूना संग्रह कर जांच के लिए कोलकाता भेज दिया है़
इसबीच,सिलीगुड़ी नगर निगम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मछलियों की मौत को को लेकर पूरे नगर निगम में खलबली है़ डिप्टी मेयर राम भजन महतो तथा अन्य एमआइसी ने कोलकाता में मेयर अशोक भट्टाचार्य से बातचीत की है़ सूत्रों ने बताया है कि सिलीगुड़ी नगर निगम ने पार्क की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया है़ पुलिस से वहां उचित सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की गयी है़
इसके अलावा निगम अपने स्तर पर भी वहां निजी सुरक्षा गार्डों की तैनाती करेगी़ इसबीच,इस घटना को लेकर नगर निगम के वाम बोर्ड के प्रति तृणमूल कांग्रेस का हमलावर रूख जारी है़ पार्टी ने इस मुद्दे पर वाम बोर्ड तथा खासकर मेयर अशोक भट्टाचार्य को घेरने की रणनीति बनाइ है़ यही वजह है कि नगर निगम में विरोधी दल के नेता तथा तृणमूल कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष जोर शोर से इस मामले को उठा रहे हैं. उन्होने नगर निगम नर पूरी तरह से नाकामयाब होने का आरोप लगाया है़ श्री पाल का कहना है कि सूर्यसेन पार्क की सुरक्षा राम भरोसे है़ कइ बार की मांग के बाद भी वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए है़ उन्होंने यथाशीघ्र पार्क में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है़
उन्होंने आगे कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम की लापरवाही की वजह से ही कइ क्विंटल मछलियों की मौत हुइ है़ उन्होंने पूरे मामले की जांच कार दोषियों के खिलाफ कार्यवाइ की मांग एक बार फिर से दोहराइ़ इसबीच,तालाब में पानी को साफ करने का काम जारी है़ शुक्रवार को ही तालाब की सफाइ कर पानी में कइ तरह के केमिकल दिये गए हैं. पानी साफ होने के बाद फिर से वहां मछली का चारा डालने की योजना नगर निगम की है.