28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच: सूर्यसेन पार्क में मछलियों के मरने का मामला, थाने में एफआइआर दर्ज

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 10 स्थित सूर्यसेन पार्क के तालाब में मछलियों की मरने की घटना को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से सिलीगुड़ी थाने में एक एफआईआर दर्ज करा दी गई है. इस मामले में पूरी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. उक्त आशय की जानकारी सिलीगुड़ी […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 10 स्थित सूर्यसेन पार्क के तालाब में मछलियों की मरने की घटना को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से सिलीगुड़ी थाने में एक एफआईआर दर्ज करा दी गई है. इस मामले में पूरी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. उक्त आशय की जानकारी सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रामभजन महतो ने दी. श्री महतो शुक्रवार को यहां अपने कार्यालय में संवाददताओं से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मछलियों के मरने की घटना अचानक घटी है. इसमें किसी न किसी प्रकार की साजिश हो सकती है.

पुलिस के अलावा सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से भी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. श्री महतो ने आगे कहा कि इस मामले को लेकर वाम बोर्ड के सदस्यों द्वारा सिलीगुड़ी थाने के आईसी को एक ज्ञापन भी दिया गया है. तालाब के पानी तथा मरी हुई मछलियों की फॉरेंसिक जांच करायी जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा. संवाददाता सम्मेलन में एमआईसी नुरूल इस्लाम तथा शंकर घोष भी उपस्थित थे. इस बीच, सूर्यसेन पार्क में आज भी दिन भर नेताओं का जमावड़ा लगा रहा.

सिलीगुड़ी नगर निगम के कई एमआईसी वहां पहुंचे. इसके अलावा नगर निगम द्वारा तालाब की साफ-सफाई भी शुरू कर दी गई है.

निगम के अधिकारियों ने बताया कि सभी पानी को निकाल कर तालाब को फिर से पानी से भरा जायेगा. दूसरी तरफ सिलीगुड़ी नगर निगम में विपक्ष के नेता तथा तृणमूल कांग्रेस के नेता नान्टू पाल भी शुक्रवार को सूर्यसेन पार्क पहुंचे. उन्होंने इस मामले को लेकर एक बार फिर से सिलीगुड़ी नगर निगम पर करारा प्रहार किया. उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को सूर्यसेन पार्क के तालाब में अचानक भारी संख्या में मछलियों की मौत हो गई थी. पार्क में गये लोगों ने तालाब में मरी मछलियों को देखा तो इसकी जानकारी सिलीगुड़ी नगर निगम को दी गई. उसके बाद से ही यहां खलबली मची हुई है. घटना के दिन ही स्थानीय वार्ड पार्षद तथा एमआईसी कमल अग्रवाल के अलावा नुरूल इस्लाम तथा नान्टू पाल आदि वहां गये थे. इस घटना को लेकर वाम मोरचा तथा तृणमूल नेताओं के बीच आरोपों तथा प्रत्यारोपों का दौर जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें