28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालचीनी में ऐतिहासिक ब्रिटिश साहेब मेले का आयोजन

जलपाईगुड़ी. कालचीनी के हेमिलटनगंज में इन दिनों ऐतिहासिक ब्रिटिश साहेब के मेले का आयोजन किया गया है. काली पूजा के बाद सदियों से यहां इस मेले के आयोजन की परंपरा रही है. जहां अन्य स्थानों पर काली पूजा का आयोजन किया जाता है, वहीं हेमिलटनगंज में ब्रिटिश साहेब मेले का आयोजन होता है. स्थानीय लोगों […]

जलपाईगुड़ी. कालचीनी के हेमिलटनगंज में इन दिनों ऐतिहासिक ब्रिटिश साहेब के मेले का आयोजन किया गया है. काली पूजा के बाद सदियों से यहां इस मेले के आयोजन की परंपरा रही है. जहां अन्य स्थानों पर काली पूजा का आयोजन किया जाता है, वहीं हेमिलटनगंज में ब्रिटिश साहेब मेले का आयोजन होता है.

स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ब्रिटिश शासन के समय तत्कालीन बक्शा डुवार्स चाय बागान में एक ब्रिटिश अधिकारी होते थे. उन्होंने ही काली पूजा के मौके पर इस पूजा की शुरूआत करायी. उस समय ब्रिटिश प्रशासन में काम करने वाले आशु घोष के नेतृत्व में पूजा का आयोजन हुआ.

तब से लेकर अब तक यहां लगातार पूजा का आयोजन होता है. हर साल ही इस मेले की लोकप्रियता में वृद्धि हो रही है. सिक्किम, भूटान, नेपाल से सिर्फ भक्त ही नहीं, बल्कि वहां के व्यवसायी भी इस मेले में कारोबार के लिए आते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि 9 सौ से लेकर करीब एक हजार दुकान यहां लगाये गये हैं. डुवार्स के चाय बागानों के अलावा उत्तर बंगाल के विभिन्न स्थानों से भी खरीददारी के लिए लोग यहां आ रहे हैं. पूजा कमेटी के सचिव विप्लव घोष ने बताया कि करीब तीन सौ दुकान को नेपाल, भूटान के अलावा देश में कश्मीर तथा अन्य स्थानों से आये व्यवसायियों की है. इस मेले में दुकान लगाने वाले एक व्यवसायी यदुनंद सिंह का कहना है कि वह बचपन से ही इस मेले में आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें