सिलीगुड़ी़: केन्द्रीय गृह मंत्रालय विषयक संसदीय स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों द्वारा आज बुधवार को सीमान्त मुख्यालय सिलीगुड़ी का दौरा किया गया़.
गृह मंत्रालय स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन श्री प्रदीप भट्टाचार्या के नेतृत्व में लोकसभा व राज्यसभा के सांसदों की टीम ने सीमान्त मुख्यालय, सिलीगुड़ी का दौरा कर सीमावर्ती क्षेत्रों एवं सशस्त्र सीमा बल के बारे में जानकारी प्राप्त की़ सीमान्त मुख्यालय सिलीगुड़ी में कुलदीप सिंह, महानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय, सिलीगुड़ी द्वारा संसदीय स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का स्वागत किया गया एवं एसएसबी के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया़.
गार्ड ऑफ ऑनर के पश्चात सभी सदस्यों को सीमान्त मुख्यालय स्थित अधिकारी मैस में ले जाया गया जहां महानिरीक्षक, सीमान्त सिलीगुड़ी द्वारा पावर प्वांइट के माध्यम से सशस्त्र सीमा बल की प्रशासनिक एवं प्रचालन संबंधी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी और एसएसबी कैम्पस का दौरा भी कराया गया़ महानिरीक्षक द्वारा एसएसबी की ओर से सीमावर्ती लोगों एवं बल के जवानों के लिए चलाये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी भी दी गइ़