Advertisement
गोजमुमो के जनाधार में कमी:तृणमूल
विमल गुरूंग पर काम नहीं करने का लगाया आरोप कहा,राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश दार्जिलिंग : तृणमूल कांग्रेस ने दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में विमल गुरूंग के नेतृत्व वाली गोजमुमो के जनाधार में लगातार कमी आने का दावा किया है.तृणमूल नेताओं का कहना है कि विमल गुरूंग जीटीए पाने के बाद भी पहाड़ पर […]
विमल गुरूंग पर काम नहीं करने का लगाया आरोप
कहा,राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश
दार्जिलिंग : तृणमूल कांग्रेस ने दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में विमल गुरूंग के नेतृत्व वाली गोजमुमो के जनाधार में लगातार कमी आने का दावा किया है.तृणमूल नेताओं का कहना है कि विमल गुरूंग जीटीए पाने के बाद भी पहाड़ पर विकास का कोइ काम नहीं कर पा रहे हैं और अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर लोगों को ठग रहे हैं.
तृणमूल कांग्रेस के नेता यहां चौक बाजार में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.इस जनसभा को तृणमूल कांग्रेस के नेता राजेन मुखिया,एनबी खवास,मिलन डुक्पा आदि ने संबोधित किया.जनसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल नेताओं ने कहा कि इनदिनों गोजमुमो में भागमभाग की स्थित मची हुयी है.गोजमुमो छोड़कर भारी संख्या में लोग तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.
विमल गुरूंग की स्थिति ऐसी हो गयी है कि उन्हें अपनी पदयात्रा में लोगों का समर्थन नहीं मिल रहा है.इसी वजह से विमल गुरूंग अपनी पदयात्रा में विद्यार्थियों को शामिल करने के लिए मजबूर हुए हैं.उन्होंने विमल गुरूंग पर निशाना साधते हुए कहा कि वह स्कूली बच्चों को राजनीति में घसीट रहे हैं.
स्कूल के शिक्षकों को भी पदयात्रा में शामिल कर लिया गया है,जिसकी वजह से पढ़ाइ का काम प्रभावित हो रहा है.तृणमूल नेताओं ने स्कूल में राजनीति बंद करने की मांग की.इन नेताओं ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने पहाड़ के विकास के लिए जीटीए का गठन कर इसकी कमान विमल गुरूंग को सौंप दी है.अब आगे काम विमल गुरूंग को करना है.विमल गुरूंग काम नही कर राज्य सरकार पर गलत आरोप लगा रहे हैं.वह सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बदनाम करने में लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement