सिलीगुड़ी गांधी जयंती के अवसर पर सेल्सियन कॉलेज के पूर्व छात्रों ने बच्चों के साथ ढे़रों खुशियां बांटी.सिलीगुड़ी स्सेल्सियन कॉलेज एल्मुनी एसोसिएशन की ओर से इस मौके पर चेकपोस्ट,चंपासारी आदि इलाके के बच्चों को लेकर गिफ्ट ऑफ स्माइल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इसमें कुल 65 बच्चे उपस्थित थे.
इन बच्चों के बीच कपड़ा,स्टेशनरी आयटम,किताब,भोजन आदि का वितरण किया गया.इस दौरान बच्चों की स्वास्थ्य परीक्षा भी की गयी और उन्हें स्वास्थय के प्रति सजग रहने की भी हिदायत दी गयी. बच्चों के बीच चित्रकला,कहानी प्रतियोगिता,लेखन प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन किया गया.इस मौके पर कॉलेज के रेक्टर फादर मैथ्यू,चंचल अग्रवाल आदि भी उपस्थित थे.