मालदा : मालदा के इंगलिश बाजार थाने की पुलिस ने एक विशेष अभियान चला कर शुक्रवार की देर रात बागबारी मोड़ के पास से आग्नेयास्त्र सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नीलू कर्मकार (30) मालदा के बाहान्नबीघा इलाके का निवासी है. उसके पास से एक नाईन एमएम की पाईप गन व एक राउंड कारतूस बरामद हुआ.
पुलिस के अनुसार नीलू कर्मकार वहां छिनतई करने के उद्देश्य से खड़ा था. गश्त कर रही पुलिस ने संदेहास्पद रूप से घूमते-फिरते देख कर नीलू को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि दुर्गा पूजा के समय छिनतई करनेवाले व पॉकेटमार गिरोह काफी सक्रिय होते हैं. पुलिस ऐस गिरोहों पर निगरानी रखे हुए है.