माकपा नेता जीवेश सरकार ने गौतम देव के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है. जीवेश सरकार ने आज दार्जिलिंग के जिला अधिकारी तथा जिला चुनाव अधिकारी के कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करायी. श्री सरकार का कहना है कि उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव तृणमूल उम्मीदवारों के समर्थन में मोटरसाइकिल रैली निकाल कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं, जो चुनावी आचार संहिता का पूरी तरह से उल्लंघन है.
Advertisement
गौतम देव पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
सिलीगुड़ी: माकपा ने उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव पर चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. माकपा का कहना है कि उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव में तृणमूल उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. माकपा नेता जीवेश सरकार ने […]
सिलीगुड़ी: माकपा ने उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव पर चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. माकपा का कहना है कि उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव में तृणमूल उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं.
राज्य चुनाव आयोग ने महकमा परिषद चुनाव में मोटरसाइकिल रैली पर रोक लगा दी है. उसके बाद भी गौतम देव ने शनिवार को सुबह 10 बजे से नक्सलबाड़ी के निकट पानीटंकी इलाके में तृणमूल उम्मीदवारों के समर्थन में मोटरसाइकिल रैली निकाल कर चुनाव प्रचार किया. जीवेश सरकार का कहना है कि मंत्री इस तरह की रैली निकाल कर विरोधी दलों के उम्मीदवारों के बीच आतंक पैदा कर रहे हैं. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर चुनाव प्रचार के दौरान विरोधियों को डरा-धमकाने का भी आरोप लगाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement