Advertisement
बिमल गुरुंग ने दी इस्तीफे की धमकी
रामकृष्ण शिक्षा परिषद मामला बना बड़ा मुद्दा दार्जिलिंग : रामकृष्ण शिक्षा परिषद उच्चतर विद्यालय के नवनिर्मित भवन मामले ने पहाड़ की राजनीति में हलचल मचा दी है. जीटीए चीफ बिमल गुरुंग इस मामले को लेकर काफी गंभीर हैं. उनका कहना है कि जो भी हो इस भवन को तोड़ने पर वह 10 मिनट के अंदर […]
रामकृष्ण शिक्षा परिषद मामला बना बड़ा मुद्दा
दार्जिलिंग : रामकृष्ण शिक्षा परिषद उच्चतर विद्यालय के नवनिर्मित भवन मामले ने पहाड़ की राजनीति में हलचल मचा दी है. जीटीए चीफ बिमल गुरुंग इस मामले को लेकर काफी गंभीर हैं.
उनका कहना है कि जो भी हो इस भवन को तोड़ने पर वह 10 मिनट के अंदर जीटीए चीफ पद से इस्तीफा दे देंगे. स्थानीय गोरखा रंगमंच भवन में मोरचा के विद्यार्थी संगठन गोरखा जनमुक्ति विद्यार्थी मोरचा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिमल गुरुंग ने कहा कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन ने सुरक्षा का बहाना बना कर रामकृष्ण शिक्षा परिषद के भवन निर्माण पर रोक लगा कर रखी है. उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में वह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, को पत्र भेज चुके है और उनसे हस्तक्षेप की मांग की है. इसके बावजूद अगर राज्य सरकार ने इस भवन को तोड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने जीटीए चीफ पद से इस्तीफा देने की चेतावनी दी है. उन्होंने आगे बताया कि शिक्षा के मामले में जीटीए काफी गंभीर है.
इसके तहत जीटीए ने रामकृष्ण शिक्षा परिषद समेत आठ स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने का निर्णय लिया है. अपने संबोधन मंें उन्होंने आगे बताया कि जीटीए ने अपने प्रस्तावित क्षेत्र में विकास के कई काम किये हैं. 27 करोड़ की लागत से नेपाली अकादमी का निर्माण किया जा रहा है.
पहाड़ की ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए लेबुंग कार्ट रोड व राष्ट्रीय राजमार्ग 55 पर विराट पार्किंग सेंटर का निर्माण किया जा रहा है. यहां एक साथ 800 गाड़ियां आराम से पार्क जा सकेंगी. आज के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने वोलेंटरी रिटायरमेंट के 28 व कार्यकाल के दौरान निधन होने वाले शिक्षकों की जगह 10 लोगों को नियुक्त करने के लिए उनके हाथों नियुक्ति पत्र सौंपा.
कार्यक्रम में जीटीए सभासद रोशनल गिरि, उर्मिला रूंबा, आशा गुरुंग, भाष्कर राई, संदीप छेत्री आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर विभिन्न स्कूल व कॉलेजों के शिक्षकों एवं प्राचार्यों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल के बच्चों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement