Advertisement
मालदा मेडिकल कॉलेज में बम का आतंक
आपातकालीन विभाग के सामने पड़ा था लावरिस बैग पुलिस व खुफिया विभाग के अफसर पहुंचे जांच-पड़ताल के बाद बैग से बरामद हुए कपड़े व खाद्य सामग्री मालदा : आज सुबह मालदा मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन विभाग के सामने पड़े एक लावारिस बैग में बम होने की अफवाह फैलने से हड़कंप मच गया. खबर मिलते ही […]
आपातकालीन विभाग के सामने पड़ा था लावरिस बैग
पुलिस व खुफिया विभाग के अफसर पहुंचे
जांच-पड़ताल के बाद बैग से बरामद हुए कपड़े व खाद्य सामग्री
मालदा : आज सुबह मालदा मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन विभाग के सामने पड़े एक लावारिस बैग में बम होने की अफवाह फैलने से हड़कंप मच गया. खबर मिलते ही इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बैग में सच में बम है या नहीं, इसकी जांच में जुट गयी. पुलिस पर बम निरोधी यंत्र के बिना ही बैग पर पत्थर फेंक कर व लाठी के जरिये जांच-पड़ताल करने का आरोप स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है.
बाद में खुफिया विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक सुबह आठ बजे से मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन विभाग के सामने भूरे रंग का एक बैग पड़ा था. पलभर में बैग में बम होने की अफवाह फैल गयी. मेडिकल कॉलेज के मुख्य गेट के सामने स्थित आपातकालीन विभाग में चिकित्सक से लेकर मरीज व उनके परिजनों की अवाजाही कुछ देर के लिए बंद करा दी गयी.
बाद में पुलिस व खुफिया विभाग के अफसर घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गये. पुलिस मौके पर पहुंची और सबसे पहले स्थानीय लोगों को बैग के सामने से दूर हटा दिया. स्थानीय लोगों का कौतूहल और बढ़ने लगा.
पुलिस की लापरवाही
बम का पता लगाने मे पुलिस ने लापरवाही बरती और इससे कोइ बड़ी दुर्घटना घट सकती थी.पुलिस ने भीड़ को हटाने के बाद बैग पर पत्थर मार कर जांच करने की कोशिश की. कोई विस्फोट नहीं होने पर दो पुलिस कर्मचारी डंडा लेकर बैग के सामने पहुंचे और बैग को इधर-उधर करने लगे.
इस बार भी कोई विस्फोट नहीं होने पर बैग को खोला गया. बैग के अंदर से कपड़े व खाने-पीने की चीजों के अलावा और कुछ बरामद नहीं हुआ. बैग मेडिकल कॉलेज के गेट के सामने कहां से आया व किसने रखा, पुलिस इसकी जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement