28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, मतदान तीन अक्तूबर को

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव की रणभेरी बज गयी है. गुरुवार को राज्य चुनाव आयोग ने सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव के िलए अधिसूचना जारी कर दी. इसके साथ ही सिलीगुड़ी महकमा परिषद इलाके में गुरुवार से ही चुनावी आचार संहिता भी लागू हो गया है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी तथा सिलीगुड़ी […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव की रणभेरी बज गयी है. गुरुवार को राज्य चुनाव आयोग ने सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव के िलए अधिसूचना जारी कर दी. इसके साथ ही सिलीगुड़ी महकमा परिषद इलाके में गुरुवार से ही चुनावी आचार संहिता भी लागू हो गया है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी तथा सिलीगुड़ी के नवनियुक्त एसडीओ राजनवीर सिंह कपूर ने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि 10 सितंबर है.

वह यहां अपने कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार कार्यालय अवधि के दौरान दिन के 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. 12 सितंबर को सभी नामांकन पत्रों की जांच होगी. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है. श्री कपूर ने बताया कि तीन अक्तूबर को मतदान की तिथि तय की गयी है.

इस दिन सुबह 7 बजे से संध्या 5 बजे तक मतदान होगा. मतगणना की तिथि अभी तय नहीं है. राज्य चुनाव आयोग द्वारा मतगणना की तिथि अभी निर्धारित नहीं की गयी है. मतगणना की तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी. इस बीच, सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव की तिथि घोषित होते ही सिलीगुड़ी में प्रशासनिक तत्परता तेज हो गयी है. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच मतदान का काम संपन्न होगा. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शीघ्र ही वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक होनी है. सूत्रों ने आगे बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान इवीएम मशीन के द्वारा ही कराये जायेंगे. पर्याप्त संख्या में इवीएम मशीनों को सिलीगुड़ी भेज दिया गया है. इन इवीएम की जांच इस महीने की पांच तारीख से 9 तारीख के बीच की जायेगी. इसके साथ ही चुनाव कार्य में लगने वाले कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी शुरू कर दिया जायेगा. सूत्रों ने आगे बताया कि चुनावी अधिसूचना जारी होने के पहले से ही प्रशासनिक तैयारियां की जा रही है. कल सिलीगुड़ी महकमा परिषद के अंतर्गत चारों ब्लॉकों के बीडीओ को लेकर एक बैठक की गयी. उस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव प्रचार के अलावा शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने को लेकर विचार-विमर्श किया गया.
महत्वपूर्ण तिथि
10 सितंबर: नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि
12 सितंबर: नामांकन पत्रों की जांच की तिथि
15 सितंबर: नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि
03 अक्तूबर: मतदान कराया जायेगा
कहां कितनी सीटें
सिलीगुड़ी महकमा परिषद इलाके में फांसीदेवा, खोरीबाड़ी, नक्सलबाड़ी तथा माटीगाड़ा ब्लॉक में चुनाव होना है. फांसीदेवा ब्लॉक में ग्राम पंचायत की कुल 139, पंचायत समिति की 21 तथा महकमा परिषद के तीन सीटों पर चुनाव होना है. इसी प्रकार से खोरीबाड़ी ब्लॉक में ग्राम पंचायत के 79, पंचायत समिति के 12 तथा महकमा परिषद के 2 सीटों पर चुनाव होना है. नक्सलबाड़ी ब्लॉक के 121 ग्राम पंचायत, 18 पंचायत समिति तथा 2 महकमा परिषद सीटों पर चुनाव होना है. माटीगाड़ा ब्लॉक में ग्राम पंचायत की 123, पंचायत समिति की 15 तथा महकमा परिषद के 2 सीटों पर चुनाव होना है.
क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी महकमा परिषद की मियाद खत्म हुए करीब दो साल का वक्त बीत चुका है. सिलीगुड़ी महकमा परिषद इलाके के लोग काफी दिनों से चुनाव कराने की मांग कर रहे थे. इन इलाकों में पंचायती राज व्यवस्था पूरी तरह से ठप है. चुने हुए जनप्रतिनिधियों के नहीं होने की वजह से तमाम काम-काज सरकारी अधिकारी कर रहे हैं, जिसकी वजह से आम लोगों को विभिन्न कार्य को लेकर काफी परेशानियां हो रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें