उल्लेखनीय है कि डंपिंग ग्राउंड को लेकर पिछले महीने राजनीतिक माहौल में काफी गरमागरमी हो गयी थी. स्थानीय लोगांें का कहना है कि डंपिंग ग्राउंड में कचरा निपटान की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हर ओर दुर्गंध फैल रही है जिससे इलाकाई लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इस बात को लेकर स्थानीय लोगों ने आंदोलन शुरू किया और दो दिनों तक सिलीगुड़ी नगर निगम के कचरा गाडि़़यों को वहां प्रवेश नहीं करने दिया गया. स्थिति को संभालने के लिए वाम बोर्ड के मेयर अशोक भट्टाचार्य वहां गये थे और उन्होंने डंपिंग ग्राउंड की समस्या की समाधान के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया. इस मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस भी चुप नहीं बैठी थी. तृणमूल कांग्रेस नेता तथा उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव भी डंपिंग ग्राउंड का दौरा करने गये थे और सिलीगुड़ी नगर निगम पर हालात से निपटने में असफल रहने का आरोप लगाया था. अब जब वहां सोडियम वेपर लाइट लगाने का निर्णय लिया गया है, तो उससे स्पष्ट है कि डंपिंग ग्राउंड को वहां से नहीं हटाया जायेगा. सिलीगुड़ी नगर निगम के बोर्ड बैठक में जिन प्रस्तावों की मंजूरी दी गई है उसमें डंपिंग ग्राउंड के चारों ओर 24 सोडियम वेपर लाइट लगाने का प्रस्ताव भी शामिल है.
इसके लिए 94 हजार रुपये मंजूर किये गये हैं. इतना ही नहीं, डंपिंग ग्राउंड में प्रवेश के लिए बने मुख्य गेट के सामने दो हाईमस्ट लाइटें भी लगायी जायेगी. इसके लिए बोर्ड बैठक में 1 लाख 30 हजार रुपये की मंजूरी दी गई है. सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा उपलब्ध करायी गई जानकारी के अनुसार सिर्फ डंपिंग ग्राउंड ही नहीं, बल्कि एक नंबर वार्ड के कुलीपाड़ा स्थित किरणचन्द्र श्मशान घाट का भी कायाकल्प किया जायेगा. किरणचन्द्र श्मशाम घाट में विद्युत शवदाह चूल्हे की चिमनी कुछ महीने पहले आयी आंधी में टूट कर गिर गई है.
तब से लेकर अब तक चिमनी को फिर से बनाने की दिशा में कोई पहल नहीं की गई थी. शवदाह के समय निकलने वाले धुएं एवं राख की वजह से यहां के लोगों का जीना दूभर हो गया है. चिमनी मरम्मती की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने आंदोलन की भी धमकी दी थी और कहा था कि यदि चिमनी मरम्मत का काम शीघ्र संपन्न नहीं हुआ, तो शवदाह रोक देंगे. उसके बाद लगता है कि सिलीगुड़ी नगर निगम की भी नींद टूटी है. सिलीगुड़ी नगर निगम में कल की बोर्ड बैठक में चिमनी की मरम्मत तथा अन्य कार्यों के लिए 10 लाख 91 हजार रुपये के बजट की मंजूरी दी गई है. सिलीगुड़ी नगर निगम ने बताया है कि शीघ्र ही चिमनी की मरम्मत का काम शुरू कर दिया जायेगा.