28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियर के घर से मिले करोड़ों रुपये

जे कुंदन हावड़ा : हावड़ा नगर निगम के एक सब असिस्टेंट इंजीनियर के घर एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी में करोड़ों रुपये नकद के साथ कई किलो सोने के गहने बरामद होने की खबर है. इस छापेमारी में नकद 15 करोड़ रुपये से अधिक की रकम जब्त किये जाने की बात कही जा रही है. […]

जे कुंदन
हावड़ा : हावड़ा नगर निगम के एक सब असिस्टेंट इंजीनियर के घर एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी में करोड़ों रुपये नकद के साथ कई किलो सोने के गहने बरामद होने की खबर है. इस छापेमारी में नकद 15 करोड़ रुपये से अधिक की रकम जब्त किये जाने की बात कही जा रही है.
हालांकि ब्यूरो की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. रुपयों की गिनती देर रात तक जारी रही. जब्त रुपयों को बांधने के लिए एक किलो रस्सी व एक किलो रबर मंगाया गया है. साथ ही बैंक से रुपये गिनती करने की दो मशीन मंगायी गयी है. मदद के लिए बैंक के कैशियर को भी बुलाया गया है. आरोपी इंजीनियर का नाम प्रणव अधिकारी (46) बताया गया है. वह बाली नगरपालिका के बिलिंडग विभाग में सब असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. जुलाई में बाली नगरपालिका का हावड़ा नगर निगम में विलय हुआ है. आरोपी इंजीनियर पर बिलिंडग का प्लान पास करने के लिए प्रत्येक प्रमोटर से लाखों रुपये घूस मांगने का आरोप है.
कैसे दबोचा गया इंजीनियर
मालीपांचघड़ा थाना अंतर्गत नस्कर पाड़ा रोड पर आरोपी इंजीनियर प्रणव अधिकारी का दो मंजिला मकान है. परिवार में पत्नी, एक बेटा व बेटी है. बताया जा रहा है कि लिलुआ अंचल के एक प्रमोटर से बिल्डिंग का प्लान पास करने के लिए प्रणव ने लाखों रुपये घूस मांगा था. प्रमोटर ने इसकी खबर एंटी करप्शन ब्यूरो को दी. आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार करने के लिए प्रमोटर की मदद से एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने जाल बिछाया. शुक्रवार दोपहर प्रमोटर घूस में मांगी गयी रकम लेकर नस्करपाड़ा रोड स्थित उसके घर पहुंचा. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम घात लगाये बैठी थी. आरोपी इंजीनियर ने घूस की रकम प्रमोटर से जैसे ही ली, उसी समय एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया. हलांकि वह मौके से भागने में सफल रहा, लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
शुरू हुआ सर्च ऑपरेश्न
घूस लेने की पुष्टि होते ही सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ. मकान के चारों तरफ पुलिस की घेराबंदी कर दी गयी. ऑपरेशन जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया, अधिकारियों के होश उड़ते गये. पहला ऑपरेशन बाथरूम से शुरू हुआ. प्रणव ने रुपये छुपाने के लिए बाथरुम में नकली कमोड लगाया था. कमोड़ के अंदर लाखों रुपये छुपा कर रखा था. इसके बाद रसोई घर व कमरे की तलाशी ली गयी. कमरे के फर्श के नीचे व रसोई घर में करोड़ों रुपये नकद छुपा कर रखे गये थे. इसके बाद एडीजी राम पाल पवार ने मौके पर पहुंच कर मकान का मुआयना किया, लेकिन मीडिया के किसी सवाल का उन्होंने जवाब नहीं दिया.
जब्त रुपयों को रखने के लिए दो ट्रंक मंगाये गये, लेकिन ट्रंक का साइज छोटा होने पर बड़े साइज का ट्रंक मंगाया गया. साथ ही 15 बोरे भी लाये गये. खबर यह भी है कि कमरे में रखी आलमारी के लॉकर से कई किलो सोने के गहने मिले हैं. महज एक सब असिस्टेंट इंजीनियर के घर करोड़ों रुपये बरामद होने की खबर मिलते ही इलाके के लोग हतप्रभ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें