Advertisement
दो नेताओं को लगी गोली, हालत गंभीर
छह लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज मालदा : तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच संघर्ष में युवा तृणमूल कांग्रेस के अंचल अध्यक्ष सफिकुल इस्लाम (35) व तृणमूल कार्यकर्ता एसतादुल शेख (34) को गोली लग गयी. दोनों की चिकित्सा मालदा शहर के एक प्राइवेट नर्सिग होम में चल रही है. सफिकुल के दायें हाथ में […]
छह लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज
मालदा : तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच संघर्ष में युवा तृणमूल कांग्रेस के अंचल अध्यक्ष सफिकुल इस्लाम (35) व तृणमूल कार्यकर्ता एसतादुल शेख (34) को गोली लग गयी. दोनों की चिकित्सा मालदा शहर के एक प्राइवेट नर्सिग होम में चल रही है. सफिकुल के दायें हाथ में व एसतादुल के गर्दन में गोली लगी है. एसतादुल की हालत नाजुक है.
मंगलवार रात आठ बजे के आसपास इंग्लिशबाजार थाना क्षेत्र के जदुपुर एक नंबर ग्राम पंचायत के कमलाबाड़ी गांव में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच संघर्ष की घटना घटी. इस घटना में पुलिस ने पाइप गन समेत सेलिम शेख नामक एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. सफिकुल विश्वास के बड़े भाई सहरुल विश्वास ने इंग्लिशबाजार थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी.
रात को ही इंग्लिशबाजार थाने के आइसी दिलीप कर्मकार घटनास्थल पर गयी और तृणमूल नेता व कार्यकर्ता को पूछताछ की. तृणमूल नेताओं ने छह हमलावरों का नाम पुलिस को बताया. सहरुल विश्वास ने बताया कि मंगलवार रात को उनके घर में स्थानीय तृणमूल नेता रूकु शेख व उसके आदमियों ने हमला चलाया था.
दूसरी ओर, तृणमूल नेता रूकु शेख ने बताया कि इस तरह की कोई घटना नहीं घटी है. उसने किसी पर हमला नहीं चलाया है. इस घटना के पीछे कौन है, नहीं मालूम. जिन लोगों ने शिकायत दर्ज करायी है, गड़बड़ी उनलोगों ने ही की थी.
दूसरी ओर, स्थानीय विधायक कृष्णोंदु चौधरी ने बताया कि पुराने किसी विवाद को लेकर यह संघर्ष की घटना घटी है. किसी तरह की गुंडागर्दी को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. पुलिस को सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुआज्जेन हुसैन ने बताया कि पार्टी अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है. पुलिस केा भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये गये है.
उन्होंने यह भी कहा कि तृणमूल कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि कमलाबाड़ी में गोली चलाने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम सेलिम शेख है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement