27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसूता की मौत पर हंगामा, तोड़फोड़

नर्सिग होम का सामान बाहर निकाल कर फूंका पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि की हल्दिया : प्रसूता की मौत पर उसके परिजनों ने रविवार को हंगामा किया. चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए पांसकुड़ा के नर्सिग होम में तोड़फोड़ की. हालांकि इस संबंध में पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. […]

नर्सिग होम का सामान बाहर निकाल कर फूंका
पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि की
हल्दिया : प्रसूता की मौत पर उसके परिजनों ने रविवार को हंगामा किया. चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए पांसकुड़ा के नर्सिग होम में तोड़फोड़ की. हालांकि इस संबंध में पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
जिला पुलिस अधीक्षक आलोक राजौरिया ने इसकी पुष्टि करते बताया कि महिला की मौत के बाद तोड़फोड़ हुई है. हालांकि किसी पक्ष ने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं करायी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
पुलिस व स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम पांसकुड़ा के बहार गांव की रहनेवाली तृणा गोस्वामी (24) को एक स्थानीय नर्सिग होम में उसके घरवालों ने भरती कराया था. रात लगभग 10 बजे उसने एक बेटे को जन्म दिया. बच्चे के जन्म के लगभग एक घंटे बाद नर्सिग होम प्रबंधन ने परिवारवालों से कहा कि तृणा गोस्वामी का काफी खून बह गया है और उसकी चिकित्सा यहां संभव नहीं है.
तृणा के पति किंकर गोस्वामी का आरोप है कि नर्सिग होम के चिकित्सकों की लापरवाही की वजह से उसकी पत्नी की मौत हुई है. उसकी पहली संतान नॉर्मल डिलीवरी से हुई थी. इस बार नर्सिग होम प्रबंधन ने कहा कि ऑपरेशन करना होगा. इसके लिए 10 हजार रुपये लगेंगे. डिलीवरी के बाद बताया गया कि बच्च अच्छा है, लेकिन प्रसूता को अब यहां नहीं रखा जा सकता.
उसे खून चढ़ाना होगा. तमलुक के एक नर्सिग होम में ले जाने के लिए कहा गया. प्रसूता को वहां ले जाया गया, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. इसके बाद रविवार दोपहर परिवार के लोगों ने शव को पांसकुड़ा में लाकर नर्सिग होम के सामने रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
घटना को लेकर उत्तेजना फैल गयी. उत्तेजित लोगों ने नर्सिग होम में तोड़फोड़ की. वहां के सामान को बाहर निकाल कर उसमें आग लगा दी. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने पहुंच कर हालात को नियंत्रण में लिया. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें