28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल पार्षद के नेतृत्व में मालदा मर्चेट चेंबर ऑफ कॉमर्स ने किया पथावरोध

ट्रैफिक पुलिस के छूटे पसीने आम लोगों को हुई परेशानी एनएचआइ प्रतिनिधि को लेकर पहुंचे आइसी आश्वासन के बाद खत्म हुआ आंदोलन मालदा : 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत की मांग को लेकर मालदा मर्चेट चेंबर ऑफ कॉमर्स ने सोमवार को इंग्लिशबाजार नगरपालिका के 18 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद आशीष कुंडू के नेतृत्व […]

ट्रैफिक पुलिस के छूटे पसीने
आम लोगों को हुई परेशानी
एनएचआइ प्रतिनिधि को लेकर पहुंचे आइसी
आश्वासन के बाद खत्म हुआ आंदोलन
मालदा : 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत की मांग को लेकर मालदा मर्चेट चेंबर ऑफ कॉमर्स ने सोमवार को इंग्लिशबाजार नगरपालिका के 18 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद आशीष कुंडू के नेतृत्व में करीब साढ़े तीन घंटे तक पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया. सुबह 11 बजे से मालदा शहर के रथबाड़ी में धरना प्रदर्शन शुरू हुआ जो दोपहर डेढ़ बजे तक चला. साढ़े तीन घंटे तक पथावरोध के चलते लोगों को काफी परेशानी हुई. सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के रथबाड़ी इलाके में पथावरोध के चलते पूरे मालदा शहर में जाम की समस्या हो गयी. राजमार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. जाम संभालने में ट्रैफिक पुलिस के पसीने छूट गये.
दूसरी ओर, पथावरोध की खबर मिलते ही इंग्लिशबाजार थाने के आइसी दिलीप कर्मकार भारी पुलिस बल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. रैफ के जवान भी बुलाये गये, लेकिन पथावरोध हटाने में पुलिस व्यर्थ रही. बाद में डीएम शरद द्विवेदी के हस्तक्षेप से एनएचआइ के प्रतिनिधि दोपहर एक बजे के आसपास घटनास्थल पर पहुंचे. एनएचआइ प्रतिनिधि द्वारा सड़क मरम्मत का आश्वासन दिये जाने के बाद दोपहर डेढ़ बजे पथावरोध हटा लिया गया.
व्यवसाय पर पड़ रहा असर
मालदा मर्चेट चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष जयंत कुंडू ने बताया कि 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत को एक साल से ज्यादा समय हो गया है. सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है. बरसात के कारण स्थिति और भयावह हो गयी है. सुस्थानी मोड़ से नारायणपुर इलाका पूरी तरह से जजर्र हो गया है. यहां हमेशा ही दुर्घटनाएं घटती रहती हैं. मालदा शहर के रथबाड़ी से मंगलबाड़ी तक चार किलोमीटर सड़क भी जजर्र हालत में है. फोर लेन के 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के दो लेन पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से हर समय यहां पानी जमा रहता है. इससे व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. जिला प्रशासन को बार-बार समस्या बारे में अवगत कराये जाने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ.
अब तक नहीं मिला फंड : एनएचएआइ
एनएचआइ के प्रोजेक्ट निर्देशक संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि जिन इलाकों के सड़क की हालत जजर्र है, वहां मरम्मत किया जायेगा. मालदा शहर के सुस्थानी मोड़ से नारायणपुर मोड़ तक 10 किलोमीटर सड़क मरम्मत के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट बना कर दिल्ली भेजा गया है. रुपये आवंटित होते ही काम शुरू हो जायेगा.
प्रशासन व एनएचएआइ पर असर नहीं : पार्षद
आंदोलन में शामिल तृणमूल पार्षद आशीष कुंडू का कहना है कि जनता ने उन्हें चुना है. अगर जनता के हित में वह कुछ कर नहीं पाये, तो जनप्रतिनिधि होने का क्या फायदा. हजारों लोग रोज इस सड़क खराब सड़क की वजह से परेशान हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन व नेशनल हाइवे ऑथोरिटी की नींद नहीं टूट रही है.
सड़क की बदहाली से डीएम भी आ गये तंग
डीएम ने भी बदहाल 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग से तंग होकर कहा कि एनएचआइ के साथ बैठकें होने के बाद भी कुछ नहीं हो रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें