सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीआईडी ने चार दिनों तक रिमांड पर लेकर गोदाला से जो पूछताछ की है, उसमें 18 करोड़ रुपये के घोटाले का मामला स्पष्ट रूप से सामने दिख रहा है. सीआईडी इस बात को मान कर चल रही है कि कम से कम 18 करोड़ रुपये की हेराफेरी में गोदाला किरण कुमार का हाथ है. कुछ इसी तरह की जानकारी ईडी को भी उपलब्ध करायी गई है. ईडी ने हालांकि गोदाला किरण कुमार से अलग से पूछताछ की थी.
Advertisement
कार्रवाई: संपत्ति का पता लगाने में जुटी इडी, गोदाला पर कसा शिकंजा
सिलीगुड़ी. करीब 200 करोड़ रुपये के एसजेडीए घोटाला मामले में गिरफ्तार एसजेडीए के तत्कालीन सीईओ तथा आईएएस अधिकारी गोदाला किरण कुमार पर आने वाले दिनों में और भी शिकंजा कसने की तैयारी कर ली गई है. न केवल सीआईडी, बल्कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी गोदाला को दबोचने में लगी हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी […]
सिलीगुड़ी. करीब 200 करोड़ रुपये के एसजेडीए घोटाला मामले में गिरफ्तार एसजेडीए के तत्कालीन सीईओ तथा आईएएस अधिकारी गोदाला किरण कुमार पर आने वाले दिनों में और भी शिकंजा कसने की तैयारी कर ली गई है. न केवल सीआईडी, बल्कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी गोदाला को दबोचने में लगी हुई है.
सूत्रों ने बताया है कि 18 करोड़ रुपये की हेराफेरी का स्पष्ट रूप से प्रमाण मिलने के बाद न केवल सीआईडी, बल्कि ईडी भी गोदाला किरण कुमार के संपत्ति खंगालने में जुट गई है. गोदाला किरण कुमार के बैंक खातों की जांच के साथ ही उनके रिश्तेदारों की संपत्ति की भी जानकारी जुटायी जा रही है. ईडी ने इसके लिए अलग से एक टीम का गठन किया है. सिलीगुड़ी अदालत में जब गोदाला किरण कुमार के जमानत याचिका पर बहस हो रही थी, तब सरकारी वकील ने कहा था कि हवाला के जरिये रुपयों की लेन-देन हुई है. इस पूरे मामले में हवाला कारोबारियों की संलिप्तता रही है या नहीं, इसकी भी ईडी जांच कर रही है. इस बीच, गोदाला किरण कुमार को फिलहाल 14 दिनों के लिए जेल हिरासत में भेज दिया गया है और वह अभी सिलीगुड़ी जेल में बंद हैं. तीन अगस्त को एक बार फिर से अदालत में उनकी पेशी होगी.
इस बीच, मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीआईडी ने उन्हें फिर से छह मामलों में गिरफ्तार तो किया, लेकिन उनके रिमांड की मांग नहीं की गई. गिरफ्तारी के बाद जब उनकी अदालत में पेशी हुई थी, तब सीआईडी ने उन्हें चार दिनों के रिमांड पर लिया था. चार दिनों के बाद जब अदालत में उनकी दोबारा पेशी की गई तो सीआईडी ने फिर से उन्हें रिमांड पर लेने की कोई मांग अदालत से नहीं की. सीआईडी के रवैये पर कई लोग प्रश्नचिन्ह भी लगा रहे हैं. हालांकि इस मुद्दे पर सीआईडी के अधिकारियों ने अपना बचाव किया है. इतना कहना है कि चार दिनों के रिमांड पर गोदाला से सारे तथ्यों की जानकारी प्राप्त कर ली गई है. उन्हें फिर से रिमांड पर लेने की कोई जरूरत नहीं है.
इस बीच, विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीआईडी ने एसजेडीए घोटाला मामले में गोदाला किरण कुमार के खिलाफ भी चाजर्शीट दायर करने का मन बना लिया है. इस पूरे मामले में हालांकि कई नेताओं के संलिप्त होने की बात सामने आ रही है, लेकिन नेताओं से पूछताछ होगी या उनकी गिरफ्तारी होगी, यह अभी तय नहीं है. सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं इस पूरे मामले पर नजर रख रही हैं. गोदाला किरण कुमार की गिरफ्तारी भी ममता बनर्जी से हरी झंडी मिलने के बाद ही सीआईडी ने की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement