जलपाईगुड़ी: अवैध रूप से रेलवे टिकट बेचने के आरोप में जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज ब्लॉक के पंचायत समिति के सदस्य आलोक कुमार पाल को गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर खबर पाकर जलपाईगुड़ी टाउन स्टेशन के आरपीएफ कर्मचारियों ने उसे गिरफ्तार किया. आरपीएफ इंसपेक्टर प्राण कृष्ण राय ने बताया कि काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि राजगंज के फाटापुकुर का एक व्यक्ति रेलवे टिकट का दलाली कर रहा है.
रेलवे टिकट खरीदने वह लोग यात्री बनकर गए.जब आज उसने टिकट दे दिया तभी उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ की गयी. पूछताछ के क्रम में उसने रेलवे टिकट की दलाली की बात स्वीकार कर ली. गिरफ्तार शख्स का नाम आलोक कुमार पाल है और वह फाटापुकुर का रहनेवाला है.
फाटापुकुर के स्कूल पाड़ा में उसने कंप्यूटर कैफे खोल रखा है और यहीं से वह टिकट की कालाबाजारी करता था. रेलवे व आइआरसीटीसी के अनुमति के बिना ही वह टिकट बेच रहा था. उसके खिलाफ धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आज उसे जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया. राजगंज ब्लॉक के पंचायत समिति के सदस्य आलोक कुमार पाल की गिरफ्तारी की घटना के बाद खलबली मच गयी है.