23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर व मंत्री आमने सामने

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में इन दिनों विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों में अतिथियों के न्योते को लेकर राजनैतिक पारा उफान पर है. राज्य सरकार द्वारा आयोजित उद्घाटन समारोह अथवा विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर तथा माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य को आमंत्रित नहीं किया जा रहा है. कुछ दिनों पहले सिलीगुड़ी में आयोजित चतुर्थ महानंदा […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में इन दिनों विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों में अतिथियों के न्योते को लेकर राजनैतिक पारा उफान पर है. राज्य सरकार द्वारा आयोजित उद्घाटन समारोह अथवा विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर तथा माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य को आमंत्रित नहीं किया जा रहा है.

कुछ दिनों पहले सिलीगुड़ी में आयोजित चतुर्थ महानंदा सेतु के उद्घाटन समारोह में भी सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य को आमंत्रित नहीं किया गया था. इसके साथ ही कल रविवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 10 स्थित सूर्यसेन पार्क में ट्वाय ट्रेन के उद्घाटन समारोह में भी अतिथियों की सूची से मेयर अशोक भट्टाचार्य का नाम गायब था. दोनों ही मामलों में उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव मुख्य अतिथि थे और उन्होंने ही उद्घाटन किया. सरकारी कार्यक्रमों में मेयर अशोक भट्टाचार्य की अनदेखी से वाम मोरचा का पारा चढ़ा हुआ है.

वाम मोरचा नेताओं का कहना है कि सूर्यसेन पार्क सिलीगुड़ी नगर निगम के अधीन है और सिलीगुड़ी नगर निगम के तहत किसी भी परियोजना के उद्घाटन में मेयर को आमंत्रित नहीं करना, प्रोटोकॉल के खिलाफ है. सिर्फ वाम मोरचा के नेता ही नहीं, स्वयं अशोक भट्टाचार्य भी इस मामले को लेकर चिढ़े हुए हैं. अशोक भट्टाचार्य का कहना है कि मेयर की हैसियत सिलीगुड़ी के प्रथम नागरिक की है. सिलीगुड़ी नगर निगम के अधीन पार्क में सरकारी परियोजना का उद्घाटन हो और मेयर को ही आमंत्रित न किया जाये, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. सिर्फ मेयर ही नहीं, सिलीगुड़ी नगर निगम के किसी एमआईसी तक को निमंत्रित नहीं किया गया. उन्होंने इस मुद्दे को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम पर वाम मोरचा का कब्जा है. इसी वजह से उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव मेयर अथवा किसी वाम नेता को सरकारी कार्यक्रम में नहीं बुला रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल विकास मंत्री ने उन्हें अपमानित करने का काम किया है. यह सिर्फ उनका ही अपमान नहीं, बल्कि सिलीगुड़ी की जनता का भी अपमान है.

सिलीगुड़ी के लोगों ने ही पिछले नगर निगम चुनाव में वाम मोरचा को जीत दिलायी थी और वह मेयर बने थे. सिलीगुड़ी के प्रथम नागरिक होने की हैसियत से सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में आयोजित सरकारी कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी बनती है. मंत्री गौतम देव ऐसा नहीं कर रहे हैं. वह सरकारी कार्यक्रमों को तृणमूल कांग्रेस के कार्यक्रमों में परिवर्तित कर रहे हैं. यही वजह है कि सूर्यसेन पार्क में आयोजित ट्वाय ट्रेन के उद्घाटन समारोह में तृणमूल नेताओं की भीड़ लगी हुई थी. दूसरी ओर मेयर सहित सिलीगुड़ी नगर निगम के किसी भी एमआईसी तक को आमंत्रित नहीं किया गया. इस बीच, इस मामले को लेकर वाम मोरचा ने उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. माकपा नेता तथा सिलीगुड़ी नगर निगम में जल आपूर्ति विभाग के एमआईसी जय चक्रवर्ती ने कहा है कि उत्तर बंगाल विकास मंत्री के इस तरह के कृत्य को वह लोग कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. सूर्यसेन पार्क सिलीगुड़ी नगर निगम के अधीन है. वहां उत्तर बंगाल विकास मंत्रलय ने सिर्फ ट्वाय ट्रेन चलाने के लिए धन आवंटित किया है.

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर सिलीगुड़ी में बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जायेगा. इस क्रम में आज सूर्यसेन पार्क के सामने वाम मोरचा समर्थकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जय चक्रवर्ती का आगे कहना है कि वह लोग इतने भर से चुप नहीं रहेंगे, बल्कि आने वाले दिनों में इस मुद्दे को लेकर नागरिक सम्मेलन का भी आयोजन करेंगे.

क्या है मामला : सिलीगुड़ी नगर निगम के अधीन वार्ड नंबर 10 स्थित सूर्यसेन पार्क में रविवार को उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने ट्वाय ट्रेन का उद्घाटन किया. उनके साथ सिलीगुड़ी नगर निगम में विरोधी दल के नेता नान्टू पाल तथा तृणमूल कांग्रेस के कई पार्षद उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य सहित किसी भी एमआईसी अथवा वाम पार्षदों को आमंत्रित नहीं किया गया.
पहले भी हो चुका है ऐसा : ऐसा नहीं है कि पहली बार किसी सरकारी कार्यक्रम में सिलीगुड़ी के मेयर को आमंत्रित नहीं किया गया है. इससे पहले भी जब कांग्रेस की गंगोत्री दत्ता मेयर थी, तब उन्हें भी राज्य सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में आमंत्रित नहीं किया जाता था. कल ट्वाय ट्रेन के उद्घाटन समारोह में कांग्रेस तथा भाजपा के भी पार्षदों को आमंत्रित नहीं किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें