Advertisement
पेयजल समस्या का होगा जल्द निदान : अशोक भट्टाचार्य
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में पेयजल आपूर्ति की समस्या का निदान जल्द होगा. यह कहना है सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य का. वह आज समस्या के निदान के लिए निगम में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति का दायित्व अकेले […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में पेयजल आपूर्ति की समस्या का निदान जल्द होगा. यह कहना है सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य का. वह आज समस्या के निदान के लिए निगम में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति का दायित्व अकेले निगम पर नहीं है. निगम के अलावा और तीन विभाग पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग (पीएचई), इलेक्ट्रिक सिटी व तीस्ता बैरेज पर भी जिम्मेदारी है. समस्या दूर करना अकेले निगम के बूते की बात नहीं है. चारों विभागों को मिलकर समस्या का निदान करना होगा. उन्होंने कहा कि नियमित पेयजल आपूर्ति में पावर कट रोड़ा बनी हुई है. 21 घंटे के बजाये 15-17 घंटे ही बिजली आपूर्ति होती है. इस वजह से पंप मशीनें पानी में उचित प्रेशर नहीं दे पाती. साथ ही कई पंप मशीनें भी खराब पड़ी हैं. इनकी जल्द मरम्मती के लिए आज पीएचई को निगम की ओर से एक करोड़ रुपये भी दिये गये हैं.
साथ ही उन्होंने कहा है कि बारिश के मौसम के मद्देनजर इन दिनों तिस्ता कैनल के बांध मरम्मती का काम चल रहा है. इस वजह से भी जल आपूर्ति की समस्या बनी हुई है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि पेयजल आपूर्ति की समस्या तब-तक बनी रहेगी, जब-तक एक और वाटर प्लांट प्रोजेक्ट स्थापित नहीं हो जाता. इसके लिए राज्य के जल संशाधन मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने आश्वस्त भी किया है. लेकिन जल्द स्थापित करने के लिए दो दिनों के अंदर ही चिट्ठी के मारफत मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से गुहार लगायी जायेगी. इसके अलावा सेवक रोड के डॉन बॉस्को स्कूल के नजदीक चयनपाड़ा से डम्पिंग ग्राउंड को हटाने के लिए एक वैकल्पिक जगह की तलाश निगम कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement