28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इ-रिक्शा ‘टोटो’ का नहीं सुलझा विवाद

सिलीगुड़ी : पुलिसिया हैरानी को लेकर इ-रिक्शा ‘टोटो’ का विवाद आज भी नहीं सुलझ सका. टोटो चालकों व मालिकों की समस्याएं जस-की-तस बनी रह गयी. विवाद सुलझाने के लिए आज पुलिस आयुक्त (सीपी) के साथ परिवहन बोर्ड के सदस्यों व तृणमूल के ट्रेड यूनियन के नेताओं की एक मीटिंग होनी थी. परिवहन बोर्ड के सदस्य […]

सिलीगुड़ी : पुलिसिया हैरानी को लेकर इ-रिक्शा ‘टोटो’ का विवाद आज भी नहीं सुलझ सका. टोटो चालकों व मालिकों की समस्याएं जस-की-तस बनी रह गयी. विवाद सुलझाने के लिए आज पुलिस आयुक्त (सीपी) के साथ परिवहन बोर्ड के सदस्यों व तृणमूल के ट्रेड यूनियन के नेताओं की एक मीटिंग होनी थी.

परिवहन बोर्ड के सदस्य मदन भट्टाचार्य, तृणमूल नेता अरुप रतन घोष उर्फ भाई दा व जॉन नंदी मीटिंग की निर्धारित समय दिन के 11.30 बजे सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय पहुंच गये. लेकिन आज अचानक एडीजी (आम्र्ड पुलिस) रणधीर कुमार के सिलीगुड़ी पहुंचने के कारण आज मीटिंग नहीं हो सकी.

पुलिस कमिश्नरेट के प्रशासनिक भवन से बाहर निकलकर श्री मदन भट्टाचार्य ने मीडिया को बताया कि पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा अपने आलाधिकारी के साथ व्यस्त होने की वजह से आज की मीटिंग नहीं हो सकी. उन्होंने अब शनिवार को यह मीटिंग करने की बात कही है.

उन्होंने मीटिंग न होने तक टोटो जब्त न किये जाने का आश्वासन दिया है.

साथ ही सीपी ने टोटो चालकों से मेन रोड व हाइवे को छोड़कर केवल पॉकेट रुटों में ही परिचालन की अपील की है. सीटी ऑटो व बस के रुट में टोटो परिचालन करने की मनाही है. विदित हो कि सीटी ऑटो व बस संगठनों के दबाव में बीते कुछ दिनों से सिलीगुड़ी कमिश्नरेट की पुलिस विभिन्न थाना क्षेत्रों में टोटो परिचालन के खिलाफ मुहिम छेड़ी हुई थी.

सीटी ऑटो व बस के रुटों में परिचालन करनेवाले टोटो को पुलिस जब्त कर रही थी. मात्र दो-तीन दिनों के अंदर ही विभिन्न थानों की ट्रॉफिक पुलिस ने करीब 30 टोटो जब्त किये. हालांकि बाद में इस पुलिसिया हैरानी के जोरदार विरोध के बाद जब्त सभी टोटो को छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें