19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव से पहले ही भाजपा-तृणमूल के बीच हुआ डील : मानस भुइंया

सिलीगुड़ी : बंगाल निकाय चुनाव से पहले ही भाजपा-तृणमूल के बीच अंडर टेबल डील हुई है. यह डील टीएमसी सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे के दौरान ही हो गयी थी. भाजपा व टीएमसी पर यह आरोप कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मानस भुइयां ने लगायी है. निकाय चुनावों के मद्देनजर इन दिनों उत्तर […]

सिलीगुड़ी : बंगाल निकाय चुनाव से पहले ही भाजपा-तृणमूल के बीच अंडर टेबल डील हुई है. यह डील टीएमसी सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे के दौरान ही हो गयी थी. भाजपा व टीएमसी पर यह आरोप कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मानस भुइयां ने लगायी है.

निकाय चुनावों के मद्देनजर इन दिनों उत्तर बंगाल के दौरे पर हैं. आज वह सिलीगुड़ी में कांग्रेस के जिला पार्टी मुख्यालय विधान भवन में प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए सारधा मामले की सीबीआइ जांच के बाद ममता बौखला गयी. जांच की आंच चुनाव में न पड़े इसी उद्देश्य से ममता ने दिल्ली में भाजपा के साथ गुपचुप तरीके से सांठ-गांठ की है.

दोनों ही पार्टियां केवल दिखावे के लिए एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे है. बंगाल की जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कोलकाता निकाय चुनाव में टीएमसी व पुलिस की गुंडागर्दी सिलीगुड़ी व उत्तर बंगाल निकाय चुनाव में भी दोहराये जाने की संभावना जतायी.

उन्होंने वाम मोरचा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हर कीमत पर निकाय चुनाव जीतने के लिए वाम नेता व प्रत्याशी ओछी राजनीति कर रहे हैं. श्री भुइयां ने कहा कि अब बंगाल की जनता जागृत हो गयी है और एकमात्र कांग्रेस पर ही भरोसा जता रही है.

उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सिलीगुड़ी ही नहीं पूरे बंगाल में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन का दावा किया. साथ ही अन्य एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी के कई वार्डो के लोगों ने उनके पास टीएमसी नेता-मंत्रियों द्वारा डराने-धमकाने की शिकायत की है. उन्होंने कहा इसी चुनावों में ही जनता निर्भीक होकर टीएमसी को इसका करारा जवाब देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें