इस चक्कर में काफी समस्याएं होती हैं. इसी प्रकार की स्थिति वैट की भी है. टैक्स में विभिन्न जटिलताओं के कारण आम करदाता टैक्स का नाम सुनकर ही घबराने लगते हैं. विभिन्न विभागों में ढांचागत सुविधाओं के विकास के बगैर ही कई नये नियमों की शुरूआत कर दी है. इसी सबको ध्यान में रखकर दाजिर्लिंग में टैक्स के ऊपर एक विशेष सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.
इसका उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट के जज एके सिकरी करेंगे. ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर के पूर्वी जोन द्वारा टैक्स से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर दाजिर्लिंग में दो दिवसीय विशेष टैक्स सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. यह जानकारी देते हुए सिलीगुड़ी टैक्स एसोसिएशन की ओर से एडवोकेट दिलीप अग्रवाल ने बताया कि दाजिर्लिंग के रंगमंच में 18 एवं 19 अप्रैल को इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है. वह आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि दो दिवसीय इस सम्मेलन का आयोजन नॉर्थ बंगाल टैक्स एसोसिएशन के सहयोग से किया जा रहा है. सम्मेलन का उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट के जज एके सिकरी करेंगे. वह इस मौके पर मुख्य अतिथि भी होंगे. श्री अग्रवाल ने बताया कि इस सम्मेलन में पूरे देश से नामी-गिरामी चार्टर्ड एकाउंटेंट तथा टैक्स प्रैक्टिशनर शामिल होंगे. देश भर से प्रतिनिधि आ रहे हैं.