28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैक्स के झमेले से परेशान हैं उत्तर बंगालवासी, सीपीसी सिस्टम जिम्मेदार

सिलीगुड़ी: इनकम टैक्स तथा वैट जैसे टैक्स देने में विभिन्न जटिलताओं के कारण उत्तर बंगाल के करदाता काफी परेशान हैं. इनकम टैक्स में सीपीसी सिस्टम की शुरूआत के कारण स्थिति काफी खराब हुई है. इनकम टैक्स के किसी करदाता को अगर कोई परेशानी होती है, तो सीपीसी बंगलौर कार्यालय को लिखना पड़ता है. इस चक्कर […]

सिलीगुड़ी: इनकम टैक्स तथा वैट जैसे टैक्स देने में विभिन्न जटिलताओं के कारण उत्तर बंगाल के करदाता काफी परेशान हैं. इनकम टैक्स में सीपीसी सिस्टम की शुरूआत के कारण स्थिति काफी खराब हुई है. इनकम टैक्स के किसी करदाता को अगर कोई परेशानी होती है, तो सीपीसी बंगलौर कार्यालय को लिखना पड़ता है.

इस चक्कर में काफी समस्याएं होती हैं. इसी प्रकार की स्थिति वैट की भी है. टैक्स में विभिन्न जटिलताओं के कारण आम करदाता टैक्स का नाम सुनकर ही घबराने लगते हैं. विभिन्न विभागों में ढांचागत सुविधाओं के विकास के बगैर ही कई नये नियमों की शुरूआत कर दी है. इसी सबको ध्यान में रखकर दाजिर्लिंग में टैक्स के ऊपर एक विशेष सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.

इसका उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट के जज एके सिकरी करेंगे. ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर के पूर्वी जोन द्वारा टैक्स से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर दाजिर्लिंग में दो दिवसीय विशेष टैक्स सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. यह जानकारी देते हुए सिलीगुड़ी टैक्स एसोसिएशन की ओर से एडवोकेट दिलीप अग्रवाल ने बताया कि दाजिर्लिंग के रंगमंच में 18 एवं 19 अप्रैल को इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है. वह आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि दो दिवसीय इस सम्मेलन का आयोजन नॉर्थ बंगाल टैक्स एसोसिएशन के सहयोग से किया जा रहा है. सम्मेलन का उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट के जज एके सिकरी करेंगे. वह इस मौके पर मुख्य अतिथि भी होंगे. श्री अग्रवाल ने बताया कि इस सम्मेलन में पूरे देश से नामी-गिरामी चार्टर्ड एकाउंटेंट तथा टैक्स प्रैक्टिशनर शामिल होंगे. देश भर से प्रतिनिधि आ रहे हैं.

जीटीए प्रमुख बिमल गुरूंग तथा दाजिर्लिंग के सांसद एसएस अहलुवालिया भी इस सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे. श्री अग्रवाल ने बताया कि योग गुरू बाबा रामदेव भी इन दिनों दाजिर्लिंग के दौरे पर रहेंगे. देश भर से इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए आये प्रतिनिधि बाबा रामदेव के कार्यक्रम में भी हिस्सा ले सकेंगे. श्री अग्रवाल ने कहा कि इस सम्मेलन में टैक्स से संबंधित देश के प्रख्यात जानकार आयेंगे. वह लोग इनकम टैक्स, वैट, सर्विस टैक्स सहित नवीनतम कानून जीएसटी पर लोगों को विभिन्न प्रकार की जानकारी देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें