Advertisement
फॉरवार्ड ब्लॉक ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत
मालदा : इंगलिश बाजार नगरपालिका के 4 नंबर वार्ड से फॉरवार्ड ब्लॉक उम्मीदवार प्रकाश दास ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वह नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के सहारे अपनी चुनावी नैया पार लगाना चाहते हैं. यही वजह है कि उनके प्रचार सामग्रियों में नेताजी के तस्वीरों का उपयोग बढ़-चढ़कर किया गया […]
मालदा : इंगलिश बाजार नगरपालिका के 4 नंबर वार्ड से फॉरवार्ड ब्लॉक उम्मीदवार प्रकाश दास ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वह नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के सहारे अपनी चुनावी नैया पार लगाना चाहते हैं.
यही वजह है कि उनके प्रचार सामग्रियों में नेताजी के तस्वीरों का उपयोग बढ़-चढ़कर किया गया है. हालांकि इसको लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया है और वह विपक्ष के निशाने पर आ गये हैं.
कांग्रेस,तृणमूल कांग्रेस तथा भाजपा नेताओं ने इसकी आलोचना की है. इंगलिश बाजार नगरपालिका का यह 4 नंबर वार्ड काफी वर्षो से फॉरवार्ड ब्लॉक के कब्जे में था. 1981 में फॉरवार्ड ब्लॉक के टिकट पर सुभाष चौधरी यहां से चुनाव जीते थे. वर्ष 2000 तक वह यहां से काउंसिलर रहे. उनके निधन के बाद वर्ष 2000 साल में इस वार्ड से भाजपा उम्मीदवार शंकर घोष की जीत हुई. हालांकि वर्ष 2005 के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अशोक साहा ने बाजी मारी. वर्ष 2010 में इस वार्ड को महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया गया. उसके बाद अशोक साहा की पत्नी सर्वरी साहा यहां से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में निर्वाचित हुई.
बाद में वह भी अपने पति के साथ कांग्रेस में शामिल हो गई. इस बार इस वार्ड से तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर अशोक साहा चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि भाजपा ने पूर्व काउंसिलर शंकर घोष को मैदान में उतारा है. कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष विश्वजीत सेन मैदान में हैं. फॉरवार्ड ब्लॉक के उम्मीदवार प्रकाश दास युवा लीग के नेता रहे हैं.
उनके प्रचार पोस्टरों में उन्होंने नेताजी के नाम को जमकर भुनाया है. उन्होंने सुभाष चन्द्र बोस के नाम पर लोगों से वोट देने की अपील की है. तमाम आलोचनाओं के बीच उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि फॉरवार्ड ब्लॉक की स्थापना सुभाष चन्द्र बोस ने की थी. आज के नये मतदाता इस बात को नहीं जानते हैं. नये मतदाताओं को इसकी जानकारी देने के लिए ही वह नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के तस्वीरों का इस्तेमाल अपने चुनावी सामग्रियों में कर रहे हैं.
नेताजी का सभी लोग आदर करते हैं. उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्टाचार और आतंक के खिलाफ लोग उनका समर्थन करेंगे. दूसरीतरफ कांग्रेस उम्मीदवार विश्वजीत सेन का कहना है कि नेताजी हमारे राष्ट्रीय नेता हैं. वह किसी खास वर्ग के नेता नहीं हैं. वोट मांगने उनके नाम तथा तस्वीरों का इस्तेमाल किसी खास व्यक्ति को नहीं करना चाहिए. भाजपा उम्मीदवार शंकर घोष ने भी कुछ इसी तरह की बातें कही है.
उन्होंने कहा है कि नेताजी के नाम पर राजनीति हो रही है, जो सही नहीं है. दूसरी ओर इंगलिश बाजार नगरपालिका के निवर्तमान चेयरमैन कृष्णोन्दू चौधरी ने कहा कि एक समय कम्युनिस्टों ने नेताजी को गालियां दी थी और अब उसी कम्युनिस्टों के साथ फॉरवार्ड ब्लॉक भी नेताजी का अपमान कर रही है.
चुनावी जीत हासिल करने के लिए नेताजी के प्रति यह लोग झूठी हमदर्दी दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नेताजी, स्वामीजी, गांधीजी जैसे महान हस्तियों का सम्मान कैसे होना चाहिए, यह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जानती हैं. उन्होंने कहा कि नेताजी के नाम के इस्तेमाल से चुनाव परिणाम पर कोई असर नहीं होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement