Advertisement
सूख रहा घास, खिल रहा कमल
सिलीगुड़ी: राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री व तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी के बयानबाजी पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि अब बंगाल में घास-फूल सूख रहा है और कमल खिल रहा है. मंत्री पर यह पलटवार आज भाजपा के प्रांतीय महासचिव विश्वप्रिय राय चौधरी उर्फ बालू दा ने किया. आज […]
सिलीगुड़ी: राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री व तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी के बयानबाजी पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि अब बंगाल में घास-फूल सूख रहा है और कमल खिल रहा है. मंत्री पर यह पलटवार आज भाजपा के प्रांतीय महासचिव विश्वप्रिय राय चौधरी उर्फ बालू दा ने किया.
आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने टीएमसी पर खूब हमला किया और कहा कि बंगाल में कमल की चमक व भाजपा की बढ़ती तेज से टीएमसी बौखला गयी है. पूरे बंगाल में ही भाजपाइयों पर जानलेवा हमला किया जा रहा है. चुनाव से पहले आतंक फैला कर टीएमसी लोगों को आतंकित करने की साजिश रच रही है. टीएमसी के इशारे पर पुलिस भी गुंडागर्दी पर उतर आयी है. भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है. इसका जवाब बंगाल की जनता टीएमसी को इन्हीं चुनावों में देगी. टीएमसी नीति-आदर्श सब ताक पर रखकर संविधान व चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है. बार-बार चुनाव आयोग से शिकायत किये जाने के बावजूद टीएमसी पर कोई कार्रवायी नहीं हो रही. टीएमसी की आतंक-अत्याचार-अन्याय-अराजकता की घिनौनी राजनीति से अब बंगाल की जनता त्रस्त हो गयी है. सिलीगुड़ी ही नहीं, बल्कि पूरे बंगाल के निकाय चुनावों में उन्होंने भाजपा के अच्छे रिजल्ट का दावा किया.
तीन कार्यकर्ताओं को भाजपा ने दिखाया बाहर का रास्ता
पार्टी विरोधी कार्यो के लिए और तीन कार्यकर्ताओं को आज भाजपा ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. भाजपा के प्रांतीय महासचिव विश्वप्रिय राय चौधरी ने आज सिलीगुड़ी में मीडिया के सामने एलान करते हुए कहा कि सिलीगुड़ी निगम चुनाव में भाजपा से अलग होकर निर्दलीय रूप से खड़े हुए तीन कार्यकर्ता 18 नंबर वार्ड की मणिदीपा मंडल, 42 नंबर वार्ड की झरना बर्मन व 45 नंबर वार्ड के बादल दत्त को छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि पार्टी विरोधी कार्य करनेवालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. इससे पहले भाजपा के तीन नंबर मंडल के महासचिव ब्रज किशोर सिंह को भी पार्टी से बाहर कर दिया गया था. श्री सिंह 42 नंबर वार्ड से भाजपा की टिकट न मिलने पर वह असंतुष्ठ थे और चुनाव से पहले वार्ड कमेटी को तोड़ने में अहम रोल अदा की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement