उन्होंने कहा कि असंवैधानिक बयानबाजी के लिए पार्थ की लिखित शिकायत चुनाव आयोग व राज्यपाल से की जायेगी. शिक्षा मंत्री को यह चेतावनी अशोक ने आज स्थानीय हिलकार्ट रोड स्थित पार्टी मुख्यालय अनिल विश्वास भवन में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया के सामने दी. उन्होंने कहा कि मंत्री ने अपने बयानों से मुङो हंसी का पात्र नहीं बनाया, बल्कि तीन समुदाय मारवाड़ी, बिहारी व मुस्लिम समुदाय का अपमान किया है.
Advertisement
अशोक ने पार्थ पर साधा निशाना, दी चेतावनी
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव महासंग्राम की तारीख ज्यौं-ज्यौं नजदीक आ रही है, त्यौं-त्यौं राजनेताओं का एक-दूसरे पर कटाक्ष व आरोप-प्रत्यारोप भी जोर पकड़ता जा रहा है. पूर्व नगर विकास मंत्री, वाम मोरचा के दार्जिलंग जिला के संयोजक व निगम चुनाव में 6 नंबर वार्ड के माकपा प्रत्याशी अशोक भट्टाचार्य ने आज सिलीगुड़ी में राज्य […]
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव महासंग्राम की तारीख ज्यौं-ज्यौं नजदीक आ रही है, त्यौं-त्यौं राजनेताओं का एक-दूसरे पर कटाक्ष व आरोप-प्रत्यारोप भी जोर पकड़ता जा रहा है. पूर्व नगर विकास मंत्री, वाम मोरचा के दार्जिलंग जिला के संयोजक व निगम चुनाव में 6 नंबर वार्ड के माकपा प्रत्याशी अशोक भट्टाचार्य ने आज सिलीगुड़ी में राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री व तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी पर निशाना साधते हुए चेतावनी दी है.
क्या है पूरा मामला
शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी कल यानी सोमवार को सिलीगुड़ी दौरे के दौरान मीडिया के सामने अशोक भट्टाचार्य पर कटाक्ष किया था. उन्होंने कहा था कि 18 सालों तक विधायक का गरिमामय दायित्व संभाल चुके अशोक को अभी भी कुर्सी का मोह नहीं गया. उत्तर बंगाल का किंग व सरदार कहलाने वाले अशोक अब पार्षद की कुर्सी के लिए चुनाव लड़ने को मजबूर हैं और वोट के लिए लुंगी पहनकर चुनाव प्रचार करने से भी बाज नहीं आ रहे.
क्या कहना है जीवेश का
माकपा के वरिष्ठ नेता जीवेश सरकार ने भी पार्थ के असंवैधानिक बयानबाजी पर टीएमसी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में टीएमसी के कई मंत्री अपने पद पर रहते हुए पार्षद व अन्य पदों के लिए चुनाव लड़ चुके है. तब टीएमसी की गरिमा कहा गयी थी. जबकि अशोक भट्टाचार्य न तो मंत्री हैं और न ही विधायक. श्री सरकार ने विरोधी पार्टियों के नेता-मंत्रियों क ो नसीहत देते हुए कहा कि असंवैधानिक बयानबाजी देने से पहले खुद के गिरहबान में झांके और सिलीगुड़ी की सामाजिक एकता व शांति श्रृंखला तोड़ने की कोशिश न करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement