23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्गरेट स्कूल में होगी मतों की गिनती

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में मतों की गिनती इसबार प्रधान नगर स्थित मार्गरेट स्कूल में होगी. हालांकि अभी इस संबंध में कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गयी है. 31 तारीख मंगलवार को सर्वदलीय बैठक के बाद सिलीगुड़ी के एसडीओ तथा चुनाव अधिकारी दीपप प्रिया पी इस आशयक की घोषणा करेंगी. यहां उल्लेखनीय है कि […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में मतों की गिनती इसबार प्रधान नगर स्थित मार्गरेट स्कूल में होगी. हालांकि अभी इस संबंध में कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गयी है. 31 तारीख मंगलवार को सर्वदलीय बैठक के बाद सिलीगुड़ी के एसडीओ तथा चुनाव अधिकारी दीपप प्रिया पी इस आशयक की घोषणा करेंगी. यहां उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी नगर निगम सहित विभिन्न चुनावों में मतों की गिनती सिलीगुड़ी कॉलेज में होती रही है. सिलीगुड़ी कॉलेज में ही लोकसभा चुनाव के साथ साथ विधानसभा चुनाव के लिए भी मतगणना केंद्र बनाये जाते है.

इसके साथ ही ईवीएम मशीनों की निगरानी के लिए स्ट्रांग रूम भी सिलीगुड़ी कॉलेज में ही बनाये जाते थे. इससे पहले चुनाव अधिकारी ने सिलीगुड़ी बॉयज हाईस्कूल में मतगणना केंद्र बनाने का निर्णय लिया था, लेकिन वहां अत्यधिक भीड़-भाड़ होने तथा यातायात व्यवस्था में रूकावट पैदा होने की आशंका के कारण इस निर्णय को बदल दिया गया. इससे पहले आज मतगणना केंद्र के निर्धारण के लिए चुनाव अधिकारी दीपप प्रिया पी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तथा पर्यवेक्षकों को लेकर कई स्कूलों का दौरा किया. सिलीगुड़ी बॉयज हाईस्कूल के अलावा तराई-तारापद स्कूल एवं हिंदी स्कूल भी यह लोग गये. इस संबंध में चुनाव अधिकारी दीपप प्रिया पी ने बताया कि मार्गारेट स्कूल में मतगणना कराने का निण्रय लिया गया है, लेकिन अभी इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है.

31 तारीख को सर्वदलीय बैठक में राजनीतिक दलों के सामने यह प्रस्ताव रखा जायेगा. उसके बाद ही इस पर कोई अंतिम फैसला होगा. इससे पहले कल आयोजित सर्वदलीय बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के तीखे तेवर के कारण कोई फैसला नहीं हो सका था. सर्किट हाउस में आयोजित इस सर्वदलीय बैठक में तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस, वाम मोरचा एवं भाजपा नेता उपस्थित हुए थे.

बाद में कांग्रेस ने इस बैठक का बहिष्कार कर दिया था. तृणमूल को छोड़ कर अन्य राजनीतिक दलों ने भी चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए अपना रोष प्रकट किया था. सर्वदलीय बैठक में कुछ खास पहल नहीं होने के कारण ही 31 तारीख को एक बार फिर से सर्वदलीय बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया है. आज विभिन्न स्कूलों के निरीक्षण में चुनाव आयोग के साथ चुनाव पर्यवेक्षक, एडीसीपी भोलानाथ पांडेय, एसीपी पिनाकी मजूमदार, सिलीगुड़ी थाने के आइसी अचिंत्य गुप्ता आदि भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें