इसके साथ ही ईवीएम मशीनों की निगरानी के लिए स्ट्रांग रूम भी सिलीगुड़ी कॉलेज में ही बनाये जाते थे. इससे पहले चुनाव अधिकारी ने सिलीगुड़ी बॉयज हाईस्कूल में मतगणना केंद्र बनाने का निर्णय लिया था, लेकिन वहां अत्यधिक भीड़-भाड़ होने तथा यातायात व्यवस्था में रूकावट पैदा होने की आशंका के कारण इस निर्णय को बदल दिया गया. इससे पहले आज मतगणना केंद्र के निर्धारण के लिए चुनाव अधिकारी दीपप प्रिया पी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तथा पर्यवेक्षकों को लेकर कई स्कूलों का दौरा किया. सिलीगुड़ी बॉयज हाईस्कूल के अलावा तराई-तारापद स्कूल एवं हिंदी स्कूल भी यह लोग गये. इस संबंध में चुनाव अधिकारी दीपप प्रिया पी ने बताया कि मार्गारेट स्कूल में मतगणना कराने का निण्रय लिया गया है, लेकिन अभी इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है.
बाद में कांग्रेस ने इस बैठक का बहिष्कार कर दिया था. तृणमूल को छोड़ कर अन्य राजनीतिक दलों ने भी चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए अपना रोष प्रकट किया था. सर्वदलीय बैठक में कुछ खास पहल नहीं होने के कारण ही 31 तारीख को एक बार फिर से सर्वदलीय बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया है. आज विभिन्न स्कूलों के निरीक्षण में चुनाव आयोग के साथ चुनाव पर्यवेक्षक, एडीसीपी भोलानाथ पांडेय, एसीपी पिनाकी मजूमदार, सिलीगुड़ी थाने के आइसी अचिंत्य गुप्ता आदि भी उपस्थित थे.