Advertisement
सीमावर्ती इलाके में जंगली भैंसे का आतंक
वृद्ध महिला को किया घायल सीमा पर बीएसएफ जवान को भी पटका सिलीगुड़ी : भारत बांग्लादेश सीमा पर वन विभाग के बैकुंठपुर डिवीजन के आमबाड़ी इलाके में जंगली भैंसे ने जमकर तांडव मचाया और इससे स्थानीय लोग काफी आतंकित हुए.जंगली भैंसे ने राजगंज ब्लॉक के विभिन्न इलाकों में जमकर उत्पात मचाया.आमबाड़ी इलाके में भैंसे ने […]
वृद्ध महिला को किया घायल
सीमा पर बीएसएफ जवान को भी पटका
सिलीगुड़ी : भारत बांग्लादेश सीमा पर वन विभाग के बैकुंठपुर डिवीजन के आमबाड़ी इलाके में जंगली भैंसे ने जमकर तांडव मचाया और इससे स्थानीय लोग काफी आतंकित हुए.जंगली भैंसे ने राजगंज ब्लॉक के विभिन्न इलाकों में जमकर उत्पात मचाया.आमबाड़ी इलाके में भैंसे ने एक 55 वर्षीय महिला को सिंग मारकर घायल कर दिया.
ग्रामीणों द्वारा खदेड़े जाने पर यह भैंसा भागकर भारत बांग्लादेश सीमा की ओर चला गया और कांटा तार के घेरे में फंस गया.वहां से बीएसएफ के जवानों ने उसे निकाल दिया लेकिन उसके बाद भैंसा उत्तरपाड़ा की ओर भाग गया.यहां उसने एक बकरी को मार दिया और एक मोटरसाइकिल को भी तोड़ दिया.इससे ग्रामीण आतंकित हो गये और जान बचा कर गांव से भाग गए.ग्रामीणों ने उत्तरपाड़ा स्थित 95वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल से बचाने की गुहार लगाइ.उसके बाद सीमा सुरक्षा बल के जवान भैंसे की खोज में गांव की ओर रवाना हो गए और इलाके की घेराबंदी कर भैंसे की तलाश शुरू कर दी.इसी क्रम में वह भैंसा एक घर में घुस गया और बीएसएफ के जवानों ने भैंसे की घेराबंदी कर ली और उसे गांव से निकालने की कोशिश करने लगे.
इस क्रम में भैंसे ने जवानों पर भी हमला कर दिया.कइ जवानों को भैंसे ने पटक दिया.इस दौरान डी के भट्ट नामक बीएसएफ जवान घायल हो गया.बाद में वन विभाग ने कर्मचारी मौके पर पहुंचे और नींद का इंजेक्शन देकर भैंसे को काबू में किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement