इसी योजना के अंतर्गत 25 मार्च को तीस्ता लो डैम परियोजना चरण-4 द्वारा कालिम्पोंग तथा मंगपू अंचल के 9 विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 12 वीं तक के 100 मेधावी एवं निर्धन छात्रों को छह हजार रुपये से लेकर 12 हजार रुपये तक की राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की गयी.
कालिम्पोंग अंचल के जरायटार प्राइमरी स्कूल, माकुम गांव प्राइमरी स्कूल, पंबू प्राइमरी स्कूल व फंगटार प्राइमरी स्कूल तथा मंगपू अंचल के लाटपंचर हाई स्कूल, सिटोंग ट्राइवल एमएसके, डेरी गांव प्राइमरी स्कूल, कर्मठ फॉरेस्ट विलेज प्राइमरी स्कूल व कालीझोड़ा प्राइमरी स्कूल के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई. इस समारोह में सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.