Advertisement
ट्रेन से कट कर युवक की मौत
मालदा : मोबाइल फोन के हेड फोन को कान में लगाकर गाना सुनना एक युवक को इतना महंगा पड़ा कि उसे इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ी. युवक अपने कान में हेड फोन लगाकर गाना सुनते हुए रेलवे लाइन के निकट से गुजर रहा था. उसी समय एक ट्रेन के आने की उसे भनक नहीं […]
मालदा : मोबाइल फोन के हेड फोन को कान में लगाकर गाना सुनना एक युवक को इतना महंगा पड़ा कि उसे इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ी. युवक अपने कान में हेड फोन लगाकर गाना सुनते हुए रेलवे लाइन के निकट से गुजर रहा था. उसी समय एक ट्रेन के आने की उसे भनक नहीं लगी. ट्रेन के धक्के से वह बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई.
यह घटना मालदा शहर के चर्चपल्ली इलाके के रेलवे लाइन के निकट घटी. स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना की सूचना मिलते ही मालदा टाउन स्टेशन के जीआरपी अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जीआरपी सूत्रों ने बताया है कि मृत युवक का नाम रवि शेख (20) है और वह चर्चपल्ली का ही रहने वाला था. उसके पिता की मौत काफी पहले हो चुकी थी और उसकी मां पेशे से झालमूड़ी बेचने का काम करती है. वह नौवीं कक्षा में पढ़ाई करता था. बृहस्पतिवार की शाम को वह अप रेल लाइन होकर अपने घर लौट रहा था. उसी समय एक पैसेंजर ट्रेन के धक्के से उसकी मौत हो गई. उसके कान में तब हेड फोन लगा हुआ था और जीआरपी ने उसके पॉकेट से मोबाइल फोन भी बरामद कर लिये हैं.
स्थानीय लोगों ने जीआरपी को बताया कि वह युवक हेड फोन से गाना सुनते हुए लौट रहा था. पीछे से पैसेंजर ट्रेन आ रही थी. ट्रेन की गति काफी धीमी थी और युवक ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. हालांकि ड्राइवर ने कई बार सिटी भी बजायी. मोबाइल फोन से गाना सुनने में व्यस्त युवक इंजन की सिटी भी नहीं सुन सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement