इस मांग को लेकर कल से गोजमुमो द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देने का भी कार्यक्रम है.इस धरना में शामिल होने के लिए दाजिर्लिंग विधासभा क्षेत्र के विधायक त्रिलोक कुमार देवान और कर्सियांग विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ रोहित शर्मा दिल्ली पहुंच चुके हैं. कल सोमवार सुबह तक कालिम्पोंग के विधायक डॉ हर्क बहादुर छेत्री भी दिल्ली पहुंचने वाले हैं. इसी तरह से दाजिर्लिंग, कर्सियांग, कालिम्पोंग और मिरिक क्षेत्र के नगरपालिकाओं के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, मोरचा के शीर्ष नेतागण, विद्यार्थी मोरचा के कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच चुके हैं. यह जानकारी मोरचा के सह-सचिव विनय तामांग ने दी है.
Advertisement
पहाड़ पर फिर गोरखालैंड की मांग गूंजी, जंतर मंतर पर धरना आज से
दाजिर्लिंग: अलग राज्य गोरखालैंड की मांग में कल यानि 9 मार्च से दिल्ली से 17 मार्च तक जंतर मंतर पर गोजमुमो धरना-प्रदर्शन करने जा रही है. इसके लिए पहाड़ पर क्रामाकपा के युवा संगठन गणतांत्रिक क्रांतिकारी युवा मोरचा ने गोरखालैंड की मांग में पोस्टर भी लगाने का काम शुरू कर दिया है. शहर के विभिन्न […]
दाजिर्लिंग: अलग राज्य गोरखालैंड की मांग में कल यानि 9 मार्च से दिल्ली से 17 मार्च तक जंतर मंतर पर गोजमुमो धरना-प्रदर्शन करने जा रही है. इसके लिए पहाड़ पर क्रामाकपा के युवा संगठन गणतांत्रिक क्रांतिकारी युवा मोरचा ने गोरखालैंड की मांग में पोस्टर भी लगाने का काम शुरू कर दिया है.
शहर के विभिन्न स्थानों पर चिपकाये गये पोस्टरों में जीटीए नहीं, छठी अनुसूची भी नहीं, और दागोपाप भी नहीं, हमें चाहिए अलग राज्य गोरखालैंड, जैसी बातें लिखी गयी हैं. 1996 साल में पहाड़ के कामरेडों ने माकपा से नाता तोड़कर क्रामाकपा का गठन किया था.तब से यह पार्टी अलग राज्य गोरखालैंड की मांग को लेकर गणतांत्रिक, गांधीवादी नीतियों के साथ आंदोलन करते आ रही है. इधर, 2007 से गोजमुमो भी अलग राज्य गोरखालैंड की मांग में लगातार आंदोलन करते आ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement