सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक बोर्ड की मियाद बढ़ाने के लिए तृणमूल सरकार तत्परता शुरू हो गई है. इसे लेकर उत्तर बंगाल विकास मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस के उत्तर बंगाल कोर कमेटी के चेयरपर्सन गौतम देव ने इस ओर इंगित भी दिया है. दूसरी ओर निगम चुनाव को भी और आगे बढ़ाने के लिए […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक बोर्ड की मियाद बढ़ाने के लिए तृणमूल सरकार तत्परता शुरू हो गई है. इसे लेकर उत्तर बंगाल विकास मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस के उत्तर बंगाल कोर कमेटी के चेयरपर्सन गौतम देव ने इस ओर इंगित भी दिया है. दूसरी ओर निगम चुनाव को भी और आगे बढ़ाने के लिए तृणमूल सरकार जीतोड़ कोशिश कर रही है.
इसकी भी आभास स्पष्ट रूप से मिल रही है. निगम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 14 फरवरी को प्रशासक बोर्ड के छह महीने का मियाद शेष हो रहा है. छह महीने पहले निगम बोर्ड को भंग कर राज्य सरकार प्रशासक बोर्ड गठित किया. निगम के सफाई विभाग के कार्यो को लेकर मंत्री ने एक बैठक की. बैठक के दौरान ही मंत्री ने प्रशासक बोर्ड की मियाद शेष हो रही है, इसकी जानकारी उन्हें है.
सरकार निश्चित रूप से इसकी मियाद बढ़ायेगी. वर्तमान समय सीमा शेष होने से पहले ही इस विषय पर राज्य सरकार की ओर से कोई निर्देश आने का मंत्री ने आशा व्यक्त की. इस दौरान मंत्री ने एक बार फिर निगम के पूर्व वाम व कांग्रेस बोर्ड के कार्य पद्धति पर तीखी भर्त्सना की. श्री देव ने कहा कि वाम व कांग्रेस बोर्ड के समय निगम को जितना आय हुआ, उससे कहीं अधिक खर्च किया गया. वहीं प्रशासक बोर्ड ने मात्र छह महीने में ही निगम का आय बढ़ाया है और खर्च कम हुआ है. म्यूटेशन एवं अन्य माध्यमों से मात्र छह महीने में करीब एक करोड़ रुपये निगम ने वसूला है. वहीं प्रशासक बोर्ड की मियाद बढ़ाने को लेकर विरोधियों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है.
वाम मोरचा नेता अशोक भट्टाचार्य
वाम मोरचा के दाजिर्लिंग जिला संयोजक अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि ममता की तृणमूल सरकार केवल गैर कानूनी कार्यो को ही करने की सरकार हुई है. संविधान एवं लोकतंत्र को ताक पर रखकर जोर-जबरदस्ती निगम, नगरपालिका, महकमा परिषद, ग्राम पंचायतों पर बोर्डो पर दखल दे रही है. इस सरकार को साधारण जनता के विकास एवं उनकी सुध लेने का कोई मकसद नहीं है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि कानूनन निगम में छह महीने के लिए प्रशासक गठित करने के बाद चुनाव कराना आवश्यक है. लेकिन यहां क्षमता के जोर पर प्रशासक बोर्ड की मियाद बढ़ाने की कोशिश हो रही है.
कांग्रेस नेता शंकर मालाकार
दाजिर्लिंग जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शंकर मालाकार का कहना है कि जब कांग्रेस निगम बोर्ड पर आसीन थी तब ममता की तृणमूल सरकार ने काम नहीं करने दिया. राज्य सरकार से बोर्ड को किसी तरह का सहयोग नहीं दिया जा रहा था. छह महीने में यह प्रशासक बोर्ड क्या काम किया है, यह जनता देख रही है. परिसेवा मिलनी तो दूर की बात, लोगों को निगम से प्रमाण-पत्र लेने में ही पसीने छूट जाते हैं.
भाजपा नेता रथिंद्र बोस
भाजपा के सिलीगुड़ी जिला इकाई के अध्यक्ष रथिन्द्र बोस का कहना है कि यह तृणमूल सरकार निगम नहीं चला पा रही. इसके बावजूद क्षमता के बल पर भोग किये जा रही है. चुनाव का आतंक तृणमूल सरकार को इतना आतंकित किये हुए है कि बार-बार चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है.