सिलीगुड़ी: पांच नं. वार्ड में एक हजार से ऊपर लोग पिछले 30 से 40 वर्ष से इस वार्ड में रह रहे है, लेकिन उन्हें अब तक एल आर डिपार्टमेंट ने पट्टा नहीं दिया है. दस्तावेज के नाम पर उनके पास मतदान पहचान-पत्र, होल्डिंग नं. बिजली बिल सभी है.
लेकिन उन्हें प्रशासन से अब तक पट्टा मुहैया नहीं किया गया है. मंगलवार को पट्टा की मांग को लेकर सिलीगुड़ी टाउन कांग्रेस टू की ओर से सिलीगुड़ी महकमा शासन रचना भगत को ज्ञापन सौंपा गया. लेकिन उनकी अनुपस्थिति में एक्सक्युटिव मजिस्ट्रेट सुमन बागदाद को ज्ञापन दिया गया. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शंकर मलाकार, दो नं. टाउन कांग्रेस के विमलेश मौलिक सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित थे.