सिलीगुड़ी: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में मां सरस्वती का दर्शन क र मत्था टेका और मन्नतें मांगीं. साथ ही महाप्रसाद भी ग्रहण किया.
स्थानीय तीनबत्ती स्थित एनएचपीसी बंग्लो से ममता जैसे ही अपने काफिले के साथ जर्नलिस्ट क्लब में पहुंचीं, क्लब के संयुक्त सचिव अंशुमान चक्रवर्ती, पार्थ प्रतिम सरकार, बिपिन राय, सनत झा, बारेन सरकार, प्रेम अरोड़ा, तारक सरकार, शुभंकर सिन्हा, पूनम अरोड़ा व अन्य सभी सदस्यों ने गरमजोशी व तहे दिल से ममता का भव्य स्वागत किया. पुरोहित व पत्रकार अभिजीत सिन्हा ने ममता को देवी की पूजा-अर्चना व अंजलि करवायी. ममता यहां से अपने काफिले के साथ कोलकाता के लिए बागडोगरा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गयीं.
ममता द्वारा अपने व्यस्त कार्यक्रमों से समय निकाल कर अचानक सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में जाने का मूड बनाने के कारण पुलिस प्रशासन को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा. एनएचपीसी बंग्लो से बागडोगरा एयरपोर्ट के रुट को पुलिस अधिकारियों को जल्दबाजी में फेर-बदल करनी पड़ी.