28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डंपिंग ग्राउंड पर पार्क बनाने की तैयारी

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में बहुत जल्द अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मनोरंजन पार्क होने जा रहा है. सैलानियों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र यह पार्क डॉन बास्को स्कूल स्थित डंपिंग ग्राउंड पर बनाया जायेगा. इसके लिए सिंगापुर की एक कंपनी से राज्य सरकार के पहल पर उत्तर बंगाल विकास मंत्रलय (एनबीडीडी) की बातचीत हो रही है. […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में बहुत जल्द अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मनोरंजन पार्क होने जा रहा है. सैलानियों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र यह पार्क डॉन बास्को स्कूल स्थित डंपिंग ग्राउंड पर बनाया जायेगा.

इसके लिए सिंगापुर की एक कंपनी से राज्य सरकार के पहल पर उत्तर बंगाल विकास मंत्रलय (एनबीडीडी) की बातचीत हो रही है. यह जानकारी आज उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने हिलकार्ट रोड स्थित एनबीडीडी मुख्यालय में कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक के बाद मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि इस पार्क को लेकर कंपनी के साथ प्राथमिक स्तर पर बातचीत हुई है.

आगामी 16 जनवरी को उत्तरकन्या में कंपनी के साथ और एक बैठक होगी. इस दौरान इस पार्क को लेकर विस्तृत बातचीत होगी. उस बैठक में कंपनी पार्क का प्रोजेक्ट बनाकर प्रजेंटेशन भी देगी. उस बैठक में ही प्रोजेक्ट का पूरा खाका तैयार किया जायेगा व लागत का भी खुलासा होगा. श्री देव ने बताया कि इस पार्क में सैलानियों की हर सुख-सुविधाओं के अलावा फुड पार्क, मनोरंजन के लिए म्यूजिक, डांस क्लब, शॉपिंग मॉल व अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था होगी.

उन्होंने बताया कि सीपीएम ने ही अपने शासन के दौरान डंपिंग ग्राउंड पर पार्क बनाने के लिए सिंगापुर की इस कंपनी से करार किया था, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद निगम की कांग्रेस बोर्ड से सहयोग न मिलने के कारण इस प्रोजेक्ट को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें