सिलीगुड़ी : मुंशी प्रेमचंद कॉलेज में एक अरसे से नेपाली, हिंदी और राजनीति शास्त्र विषयों में ऑनर्स की मांग की गयी थी. तीन में से एक मांग पूरी हुई. राजनीति शास्त्र विषय में ऑनर्स के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से मान्यता मिल गयी है. इस विषय में कुल 25 सीट है और 23 को काउंसलिंग होगी.
बंग्ला, अंग्रेजी, एजुकेशन और इतिहास ऑनर्स विषयों में दस फीसदी सीट बढ़ाये जायेंगे. वहीं सिलीगुड़ी कॉमर्स कॉलेज में 10 फीसदी सीट यानी 65 सीट बढ़ाये गये है. 22 जुलाई को दाखिला होगा. छात्र परिषद के महासचिव शुभंकर साहा ने बताया कि हम चाहते है कि सभी छात्रों का दाखिला हो, कोई छात्र दाखिले से वंचित न हो.